एसआई से साइबर ठगी: आरोपी ने खुद को टेलीकॉम डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया से बताया, डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख रुपये ठगे

अंबिकापुर में एसआई ने 17 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रहने के बाद 22 लाख रुपये ठग को ट्रांसफर कर दिए। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-07-03 12:36:00 IST

CRPF कैंप में पदस्थ एसआई हुए साइबर ठगी का शिकार

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। यहां पर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर CRPF के SI से 22 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने एसआई को उनके आधार से जारी सिम में गैरकानूनी गतिविधियां दर्ज होने का झांसा दिया था। जिसके बाद SI आरोपी के बहकावे में आकर फंस गया और उसने पैसे ट्रांसफर कर दिए।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के CRPF कैंप का है। जहां पर पदस्थ एसआई आर. महेंद्र साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। अज्ञात ने खुद को टेलीकॉम डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया, दिल्ली से रविशंकर बताते हुए कॉल किया था। जिसके बाद आरोपी ने कहा कि उनके आधार से जारी सिम में गैरकानूनी गतिविधियां दर्ज हुई हैं।

एसआई से 22 लाख रुपये ठगे
कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि, आपकी सिम दो घंटे में बंद कर दी जाएगी और मामला दिल्ली पुलिस के पास भेजा जा रहा है। जिसके बाद एसआई आरोपी के जाल में फंसते चला गया। इस दौरान एसआई 17 दिनों तक साइबर ठग के संपर्क में रहा। वहीं उन्होंने डर कर किश्तों में कुल 22 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News