रायपुर पहुंचे पायलट: पार्टी की कई बैठकें लेंगे, बोले- छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था लचर, दिल्ली से हो रहे सभी फैसले

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कार्यकारिणी सदस्य, जिला कांग्रेस अध्यक्ष समेत विभागीय बैठक लेंगे। साथ ही अब तक के किये गए कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।

Updated On 2025-06-23 11:18:00 IST

पीसीसी चीफ दीपक बैज के साथ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। इस दौरान वे कांग्रेस की मैराथन बैठकें लेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा- पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, संगठन के प्रमुख डिपार्मेंट सब की मीटिंग होगी। अब तक जो काम किए हैं उसकी रिपोर्ट लेंगे। भविष्य की रूपरेखा तैयार करेंगे। 2025 का वर्ष राहुल और खड़गे ने संगठन के लिए समर्पित किया है।


प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा- छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था लचर है। यहां पर दिल्ली का नियंत्रण ज्यादा है और रायपुर का कम लगता है। सारा कुछ मैनेज दिल्ली से हो रहा है। जिनको शासन के लिए जनता से आशीर्वाद मिला है वो सारे निर्णय के लिए दिल्ली की ओर देखते हैं। पायलट ने आगे कहा- हमारे विधायकों ने सदन के अंदर प्रभावशाली तौर पर सारे मुद्दों को उठाया है। स्टेट के इश्यूज पर चर्चा करेंगे और मानसून सत्र को लेकर बनाएंगे।

शाह पर सचिन का पलटवार
अमित शाह के नक्सलियों को मानसून में भी सोने नहीं देंगे वाले बयान पर भी सचिन पायलट ने पलटवार किया है। बोले- हम हिंसा के खिलाफ है। जो हिंसा का प्रयोग करते हैं कांग्रेस पार्टी हमेशा के खिलाफ नहीं है। कारवाई पारदर्शी तरीके से होना चाहिए। आंतरिक सुरक्षा का विषय है इसे पोलाइट्स नहीं करना चाहिए। सबको कॉन्फिडेंस में लेके कारवाई करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा- सोच समझ कर कठोर कदम उठाने चाहिए। हमारे जवान जान पर खेल कर अपनी भूमिका निभाते हैं। लोगों की जवाब देता है हो और इस कला जनता तक पहुंचे।


डिप्टी सीएम शर्मा ने किया पलटवार
सचिन पायलट के बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- हमारी सरकार छत्तीसगढ़ से चलती है उनकी इटली से चलती है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए क्या पारदर्शी नहीं है। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया जवानों ने गलत किया नक्सलियों ने खुद सूची जारी कर बता दिया कि हमारे इतने लोग मरे गए है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्रीक पर भी इन्होंने सवाल उठाए।

Tags:    

Similar News