पूर्व विधायक की माता के शोक में शामिल हुए भूपेश बघेल: कांग्रेस के तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, प्रेसवार्ता में साय सरकार को लिया आड़े हाथ

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम नेता पूर्व विधायक शकुंतला साहू की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया।इस दौरान बघेल ने पलारी में प्रेस वार्ता कर साय सरकार पर हमला बोला है।

Updated On 2025-06-06 10:29:00 IST

 पूर्व विधायक शकुंतला साहू की माता जी को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व सीएम बघेल

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम पूर्व मंत्री और नेता बलौदाबाजार जिले के ग्राम रसौटा पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूर्व विधायक शकुंतला साहू की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व सीएम बघेल के अलावा पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर और वर्तमान- पूर्व विधायकों के साथ ही कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस बीच पलारी के रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता रखी गई। जहां पर भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी, जिसे साय सरकार ने बंद कर दिया है। शिक्षकों के युक्तिकरण को लेकर उन्होंने विशेष चिंता जताई।

सरकार स्कूल बंद करने की तैयारी में - बघेल
भूपेश बघेल ने कहा कि, शिक्षकों के खिलाफ चल रहा यह युक्तिकरण पूरी तरह सरकार की नाकामी है। 57 हजार शिक्षकों की भर्ती की बात करने वाली सरकार अब उन्हीं शिक्षकों को स्कूलों से निकालने की कोशिश कर रही है। पहले रमन सिंह सरकार में 3 हजार स्कूल बंद हुए थे और अब यह सरकार 10 हजार स्कूल बंद करने की तैयारी में है, जिसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा।

स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाला कोई नहीं
विधायक स्कूलों का निरीक्षण करेंगे वाले बयान पर उन्होंने चुटकी लेते हुए बघेल ने कहा, जब स्कूलों में शिक्षक ही नहीं हैं तो विधायक जाकर क्या निरीक्षण करेंगे? शिक्षक डीईओ ऑफिस और अन्य दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाला कोई नहीं है। गोधन न्याय योजना, धान बोनस, गौठानों की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, यदि गोधन योजना चालू रहती तो न सड़क पर मवेशी नहीं मरते और न ही किसानों की फसलें उजड़तीं।

डीएपी खाद की कमी पर बघेल ने सरकार को घेरा
वर्मी कम्पोस्ट से किसान आत्मनिर्भर हो रहे थे, लेकिन आज योजना बंद कर दी गई है। डीएपी खाद की कमी पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा, सरकार रूस-यूक्रेन युद्ध को बहाना बनाकर खाद की कमी का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रही है, जबकि कांग्रेस शासन में भी हमने वैश्विक संकटों के बावजूद किसानों के लिए आवश्यक खाद भंडारित कर रखा था।

Tags:    

Similar News