सीएम साय का रायगढ़ दौरा: कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, रेडी टू ईट कार्यक्रम के तहत अनुबंध पत्र का करेंगे वितरण

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ जिले में गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही रेडी टू ईट कार्यक्रम के तहत अनुबंध पत्र का वितरण करेंगे।

Updated On 2025-07-10 09:32:00 IST

रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम साय  

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां पर वे गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम साय बनोरा के अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट जाएंगे फिर कलेक्ट्रेट जाएंगे। इसके अलावा सीएम रेडी टू ईट कार्यक्रम के तहत अनुबंध पत्र का वितरण करेंगे। साथ ही ग्राम कोसमनारा पहुंचकर बाबा सत्यनारायण के दर्शन करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के दौरे पर होंगे। जहां पर वे एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। सीएम के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े प्रभारी मंत्री राम विचार नेता भी मौजूद रहेंगे। सीएम साय अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट, बनोरा में श्री गुरु दर्शनम् कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News