छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट: 27 जिलों में गरज- चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, राजधानी में भी बदला मौसम का मिजाज

छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी रायपुर में भी बदला मौसम सुबह से हल्की बारिश हो रही है।

Updated On 2025-06-24 09:35:00 IST

राजस्थान मौसम का हाल।

रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते राज्य के 27 जिलों में बिजली गिरने की संभावना है। वहीं अगले 7 दिन उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून का ज्यादा असर रहेगा। दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं बारिश संभवना बनी हुई है। भारी बारिश वाले जिलों में गरियाबंद, बलौदाबाजार, कोरबा, गौरेला, सूरजपुर और बलरामपुर शामिल है।

छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर गरज -चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। एक दो स्थानों पर अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है साथ ही आगामी 4 दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। जबकि प्रदेश में 26 जून से जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान है। फ़िलहाल राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना बनी हुई है।

छत्तीसगढ़ में मानसून की बेरुखी
वहीं मानसून में अब तक 55 मिमी रिकॉर्ड औसत वर्षा दर्ज किया गया है। इसी अवधि की दस वर्षों की वार्षिक औसत वर्षा का मात्र 54 फीसदी हुआ है। वहीं अब तक औसत 101 मिमी वर्षा हो चुकी है। प्रदेश में मानसून की बेरूखी के कारण तहसीलों में धान सहित अन्य खरीफ फसलों की बुआई का काम प्रभावित हुआ है।

अच्छी बारिश के इंतजार में किसान
प्रदेशभर में धान की खुर्ग बुआई लगभग 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में हो पाई है। इस खरीफ में 39 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान बुआई का लक्ष्य रखा गया है। अल्प व खंडवर्षा से परेशान किसान अब अच्छी बारिश का इंतजार रहे हैं। वहीं बारिश होने के कारण खरीफ फसलों की बुआई के कार्य में तेजी लाई जा सकेगी।

इन जिलों में अबतक हुई इतनी बारिश
नारायणपुर जिले में केवल 8.6 फीसदी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह सुकमा में 11, बेमेतरा में 16, धमतरी में 18, कोंडागांव में 19, मुंगेली में 19, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 20, बिलासपुर में 26, ककिर में 30, राजनांदगांव में 31, बालोद में 35, बीजापुर में 38 फीसदी औसत वर्षा हो पाई है। इसी तरह अन्य कई जिलों में 50 फीसदी से भी कम बारिश हुई है। केवल सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया व रायगढ़ में औसत से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News