न्यायिक हिरासत में हैं चैतन्य: पायलट आज जेल में करेंगे मुलाकात, भूपेश नहीं होंगे साथ

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट शनिवार को रायपुर आकर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य से मुलाकात करेंगे।

Updated On 2025-07-26 11:37:00 IST

 कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट (फाइल फोटो)

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट शनिवार को रायपुर आकर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य से मुलाकात करेंगे। खास बात ये है कि इस मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल मौजूद नहीं रहेंगे। वे इस समय दिल्ली में हैं और बाद में पंजाब के दौरे पर जाने वाले हैं।

वहीं, श्री पायलट के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सह प्रभारी जरिता लैफलांग और विजय जांगिड भी चैतन्य से मुलाकात करने जेल जाएंगे। सचिन पायलट के रायपुर आने और खास तौर पर चैतन्य से जेल में जाकर मुलाकात करने को लेकर राजनीतिक हल्कों में इस रूप में देखा जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी का श्री बघेल और उनके परिवार को नैतिक समर्थन है। यही वजह है कि भूपेश बघेल की गैरमौजूदगी में भी वे यहां आ रहे हैं और जेल में चैतन्य से उनकी मुलाकात होने वाली है।

कांग्रेस ने भी संभाला है मोर्चा
पिछले दिनों ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल के पुत्र चैतन्य को उनके भिलाई निवास से गिरफ्तार किया था। उन पर शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है। इस गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेसी खेमे की सियासत में उबाल है। पार्टी ने चैतन्य की गिरफ्तारी के खिलाफ पिछले दिनों राज्यव्यापी आंदोलन किया था। इस दौरान प्रदेश भर में नाकेबंदी की गई थी। इस विरोध प्रदर्शन से साफ हुआ था कि पार्टी में आंतरिक कारणों से भले ही नेताओं के बीच विरोधाभास हो या गुटबाजी में बंटे हो। लेकिन संकट के समय पार्टी ने एकजुटता दिखाई है।

पार्टी के अंदर एकजुटता का दिया जा रहा संदेश
इस क्रम में अब सचिन पायलट व अन्य नेताओं के नैतिक समर्थन से पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल के परिवार को राहत तो मिल रही है, लेकिन पार्टी के अंदर एकजुटता का संदेश भी दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शराब घोटाला मामले में पहले ही पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा जेल में हैं, लेकिन पार्टी ने उनका साथ नहीं छोड़ा है। उनसे भी जेल में जाकर श्री पायलट और भूपेश बघेल सहित अन्य नेता मिल चुके हैं।

महंत, जैरिता और जांगिड़ भी होंगे साथ
चैतन्य से पायलट की मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, एआईसीसी की सचिव व प्रदेश की सह प्रभारी, जरिता लैफलांग, सह प्रभारी विजय जांगिड़ भी शामिल होंगे। इन सभी नेताओं की चैतन्य से मुलाकात के पीछे यह संदेश भी है कि प्रदेश के नेता डा. महंत के साथ एआईसीसी के नेता भी शामिल हो रहे हैं, इसका मतलब ये भी निकाला जा रहा है कि प्रदेश से लेकर एआईसीसी तक का बघेल परिवार को समर्थन है।

Tags:    

Similar News