CG Assembly Monsoon Session: पूर्व गवर्नर स्व. शेखर दत्त को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम बोले- राज्यपाल के रूप में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सभी ने राज्य के प्रथम और पूर्व गवर्नर स्व. शेखर दत्त को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम साय और स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने उन्हें स्मरण किया।
कार्यवाही से पहले आयोजित की गई बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन है। सदन में पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस दौरान सबसे पहले राज्य के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त को सदन में श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही पूर्व मंत्री डॉ.सुरेन्द्र बहादुर को भी श्रद्धा- सुमन अर्पित किया गया। वहीं विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने पूर्व राज्यपाल को स्मरण करते हुए उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताया।
डॉ. रमन सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के रूप में उनका अतुलनीय योगदान था। वहीं सीएम साय ने स्व. दत्त को याद करते हुए कहा- दिवंगत शेखर दत्त प्रतिभा के धनी थे। शेखर दत्त ने सेना में रहते देश का मान बढ़ाया। IAS के रूप में प्रशासनिक सेवा की साथ ही प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। पूरे छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से नमन करता हूं।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने स्व. दत्त को किया याद
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- शेखर दत्त बड़े- बड़े पदों में रहे हैं। मगर उनके व्यवहार में पद का असर नहीं हुआ। उनके जाने से देश और प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई। नेता प्रतिपक्ष डॉ.महंत ने भी पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और सुरेन्द्र बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा- देश ने एक कर्मठ व्यक्ति खो दिया। उनका जाना सबके लिए अपूर्णीय क्षति है।
कार्यवाही से पहले आयोजित की गई बैठक
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।