चालक को झपकी आने पर खाई में गिरी बोर गाड़ी: मरने वालों की संख्या हुई पांच, मृतकों में जशपुर और तमिलनाडु के लोग शामिल
कवर्धा जिले में बोर गाड़ी की खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। चालक को झपकी आने के चलते हादसा होना बताया जा रहा है।
खाई में गिरी बोर वाहन
संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से भीषण हादसे का मामला सामने आया है। यहां पर एक बोर गाड़ी गहरे खाई में जा गिरी। इस दौरान मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 4 लोग घायल हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल लोगों का रेस्क्यू किया। ड्राइवर को झपकी आने के चलते हादसे की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल यह पूरा मामला, कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरपानी चाटा घाट के पास का है। जहां आज सुबह एक बोर वाहन के खाई में गिर जाने से पाँच लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भीषण घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई।
झपकी आने से हादसे की आशंका
घटना इतना भीषण था की वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो चुका था। शव क्षत-विक्षत हालत में बिखरे पड़े थे और घायलों की हालत बेहद नाजुक थी। कुकदूर पुलिस के मुताबिक, यह बोर ट्रक कटनी (मध्यप्रदेश) से दुर्ग (छत्तीसगढ़) की ओर जा रहा था। रात भर ड्राइवर गाड़ी चला रहा था और आशंका जताई जा रही है कि नींद की झपकी के चलते उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। जिससे वाहन लगभग 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में कुल 9 लोग सवार थे जिसमें 5 की मौत हो गई जबकि 4 घायल हैं। वहीं मृतकों में कुछ लोग जशपुर जिले के निवासी हैं इनमें से घायल 3 लोग तमिलनाडु से बताए जा रहे हैं।