हिर्री थानेदार सस्पेंड: तीजा के दिन तिजहारिनों से अवैध वसूली का आरोप, एसपी ने लिया एक्शन
बिलासपुर में तीजा पर्व में वाहनों की चेकिंग के दौरान तिजाहीन बहनों से वसूली के आरोप में एसएसपी ने हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान को सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस के सामने हाथ जोड़ता हुआ मजबूर पिता
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तिजाहीन बहनों से अवैध वसूली का मामला सामने आया था। तीजा पर्व में वाहनों की चेकिंग के दौरान तिजाहीन बहनों से वसूली का आरोप टीआई पर लगा था। जिसके बाद एसएसपी ने हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान को सस्पेंड कर दिया है। भोजपुरी टोल प्लाजा के पास चल वाहन चेकिंग रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, एसएसपी ने हाल ही में सभी थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें 20 अगस्त की रात 10:30 बजे स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वाहन चेकिंग जरूर की जाए, लेकिन उसमें विवेक और संवेदनशीलता का इस्तेमाल हो। खासतौर पर महिलाओं, बच्चों और परिवार वालों को बेवजह रोकने या परेशान करने से बचने के निर्देश दिए गए थे।
शिकायत के बाद एसएसपी ने किया सस्पेंड
निर्देशों के बावजूद हिर्री पुलिसकर्मी टोल प्लाजा के पास महिलाओं और परिवार वालों को जांच कर रहे थे। स्थानीय लोग भी पुलिस की इस हरकत से नाराज हुए। शिकायतकर्ताओं ने सीधे डिप्टी सीएम और एसएसपी तक बात पहुँचाई। शिकायत के साथ-साथ इसकी तस्वीरें भी अखबारों और सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने मामले की समीक्षा की और पाया कि आदेश का पालन नहीं किया गया है। इसके बाद हिर्री टीआई अवनीश पासवान को तुरंत लाइन अटैच कर दिया गया।
कड़ी कार्रवाई के दिए गए थे निर्देश
पुलिस अधीक्षकों की बैठक में यह भी कहा गया था कि, तीज- त्योहार जैसे धार्मिक अवसरों पर महिलाएं और परिवारजन बड़ी संख्या में अपने रिश्तेदारों के साथ आना-जाना करते हैं। ऐसे में वाहन चेकिंग के नाम पर उन्हें अनावश्यक रूप से रोकना और परेशान करना सामाजिक माहौल बिगाड़ सकता है। एसएसपी ने इस पूरे मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए साफ कहा कि आने वाले समय में अगर कोई भी थाना प्रभारी या पुलिसकर्मी ऐसे आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जीवन निर्वाह के लिए मिलेगा भत्ता
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निलंबन की अवधि में टीआई अवनीश पासवान को नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। हालांकि, उनकी सेवाएं अब रक्षित केंद्र, बिलासपुर से संबद्ध रहेंगी।