अनोखा मामला: बदमाशों ने तालाब से चुराई मछलियां, विरोध करने पर जमकर किया हंगामा
बिलासपुर में उपद्रवियों ने तालाब से मछली मारा और बोरे में भरकर ले गए। मामले की शिकायत के बाद कार्रवाई की गई।
By : Yaminee Pande
Updated On 2025-06-06 10:40:00 IST
बदमाशों ने तालाब से चुराई मछलियां
कमलेश मोदी-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में उपद्रवियों ने तालाब से मछली मारा और बाल्टियों में भरकर ले गए। विरोध करने पर उन्होंने हंगामा किया। शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी। यह पूरा मामला बिल्हा क्षेत्र के ग्राम दगोरी के बावा तालाब का है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुड़ी परिवार समिति ने तालाब में मछली पालन किया था। इसके लिए जनपद पंचायत से 10 साल के लिए 3 लाख का लोन लिया गया था। गांव के कुछ उपद्रवियों ने तालाब से 2.50 से 4 क्विंटल मछली निकाला और ले गए। विरोध करने पर उन्होंने अपशब्द कहे और हंगामा किया। बिल्हा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद मामले की जांच जारी है।
.