पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बढ़ीं मुश्किलें : हाईकोर्ट में चुनाव याचिका खारिज करने की मांग ठुकराई गई, अब सुनवाई 18 जून को

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी। कोर्ट ने याचिका खारिज करने की मांग नामंजूर कर दी।

Updated On 2025-05-09 17:14:00 IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गरमाई हुई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान पाटन विधायक भूपेश बघेल की विधानसभा सदस्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट में जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की एकलपीठ ने याचिका के तकनीकी पहलुओं के आधार पर उसे खारिज करने की मांग को अस्वीकार कर दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 जून को होगी।

आचार संहिता-चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन
यह चुनाव याचिका दुर्ग सांसद विजय बघेल द्वारा दायर की गई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पाटन विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन हुआ है। विजय बघेल ने अपने आरोपों को मजबूती देने के लिए याचिका में कई दस्तावेज और तथ्यों का उल्लेख किया है।

हाईकोर्ट ने यह किया स्पष्ट
याचिका में यह भी कहा गया है कि, भूपेश बघेल ने भ्रष्ट आचरण किया, जिसके चलते उनका निर्वाचन रद्द किया जाना चाहिए। जवाब में भूपेश बघेल की ओर से इस याचिका को तकनीकी आधारों और अन्य आपत्तियों के बल पर खारिज करने की मांग की गई थी। हालांकि, कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि याचिका में पर्याप्त सामग्री मौजूद है, जिससे यह साबित होता है कि मामला गंभीर विचारणीय है और इस स्तर पर इसे खारिज नहीं किया जा सकता।

Similar News

चाइनीज मांझे पर सख्ती: दुकानों से जब्ती, जुर्माना भी लगाया

सूरजपुर के उमापुर धान खरीदी केंद्र में बवाल: तौल को लेकर किसान और हमालों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

चार राइस मिलों में छापा: 1.77 करोड़ का अवैध धान जब्त

किसान ने जान देने की कोशिश: तहसीलदार को नोटिस, पटवारी निलंबित

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़