चलती गाड़ी से पीक मारने की कोशिश: गेट खोलने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, युवक की मौत, घटना CCTV में कैद

बिलासपुर जिले में चलती कार से गुटका थूंकना महंगा पड़ गया और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

Updated On 2025-06-03 13:58:00 IST

दुर्घटनास्थल 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चलती कार से गुटका थूंकना महंगा पड़ गया और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। जी हां... चकरभाठा निवासी आकाश चंदानी अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी कर देर रात वापस लौट रहा था। चलते वाहन से गेट खोलकर गुटखा थूकने की वजह से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और युवक की मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जो कि, अत्यंत भयावह है।

दरसअल, चकरभाठा निवासी आकाश चंदानी अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी कर देर रात वापस लौट रहा था। इसी बीच चलते वाहन से गेट खोलकर गुटखा थूकने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और कई बार पलटते हुए सड़क पर घिसट गई। इस टक्कर में कार सवार छिटककर बाहर जा गिरे। हादसे में आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसे का वाकया
इस हादसे के दो अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट जाती है और उसके परखच्चे उड़ जाते हैं। कार से एक युवक हवा में उछलकर बाहर आ फेंका आता है। इस घटना के बाद लोग मौके पर इकट्ठा हो जाते हैं।

Tags:    

Similar News