भांवर गणेश मंदिर में चोरी: दुर्लभ काले ग्रेनाइट से बनी बेशकीमती मूर्ति ले उड़े चोर, पांचवी बार बनाया निशाना

बिलासपुर जिले के में प्राचीन भांवर गणेश मंदिर एक बार फिर चोरों के गिरोह ने अपना निशाना बनाया है। चोर मंदिर से बेशकीमती गणेश मूर्ति चुरा ले गए।

Updated On 2025-08-25 21:42:00 IST

यहीं से हुई मूर्ति चोरी 

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के में प्राचीन भांवर गणेश मंदिर एक बार फिर चोरों के गिरोह ने अपना निशाना बनाया है। सोमवार को अज्ञात चोर मंदिर से दुर्लभ काले ग्रेनाइट से बने बेशकीमती गणेश मूर्ति चुरा ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार, मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम इटवा पाली स्थित इस प्राचीन मंदिर में करीब तीन फीट ऊंची काले ग्रेनाइट की गणेश प्रतिमा स्थापित थी। बताया जा रहा है कि यह मूर्ति पहले से ही चोरों के निशाने पर थी। लगभग एक साल पहले मूर्ति का आधा हिस्सा चोरी हो गया था और अब शेष बचा हुआ हिस्सा भी गायब हो गया। 


इससे पहले भी हो चुकी है पांच बार चोरी
ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर में इससे पहले भी पांच बार चोरी की वारदात हो चुकी हैं। बार-बार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में गहरा रोष है।फलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक यह प्राचीन मंदिर चोरी की वारदातों का शिकार होता रहेगा।

Tags:    

Similar News