पेद्दाकोरमा गांव पहुंचे जवान: मारे गए ग्रामीणों के शवों को कब्जे में लिया, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव
बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा में 3 ग्रामीणों की हत्या के बाद बुधवार को सुरक्षाबल गांव पहुंचे। उन्होंने मारे गए ग्रामीणों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।
गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा में 3 ग्रामीणों की हत्या के बाद बुधवार को सुरक्षाबल गांव पहुंचे। जवानों ने हत्या किए गए तीन ग्रामीणों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वे शवों को बीजापुर लेकर जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि, बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा गांव में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। इसके बाद कई ग्रामीणों का अपहरण कर अपने साथ ले गए थे, जिन्हें बुधवार की सुबह छोड़ा गया। अब सुरक्षाबलों की टीम गांव पहुंची और मारे गए ग्रामीणों के शवों को अपने कब्जे में लिया। उन्हें जिला मुख्यालय बीजापुर ले जाया जा रहा है। वहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।