बीजापुर में बड़ी मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 नक्सली, मुठभेड़ जारी

शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ अभी जारी है।

Updated On 2025-07-26 19:30:00 IST

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़  

गणेश मिश्रा- बीजापुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में शनिवार को अब तक 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से INSAS और SLR राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।

दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद
अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 4 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही INSAS/SLR राइफलों सहित कई अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद हुई हैं।

Tags:    

Similar News

छत्तीसगढ़ को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार: उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित

SIR को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत: ERO की शिकायत तथा दावा- आपत्ति का समय बढ़ाए जाने की मांग

भारती- आयुष ने दिल्ली में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में पीएम मोदी के सामने रखे अपने विचार