नक्सलियों ने की दो छात्रों की हत्या: सर्व आदिवासी समाज आया सामने, नेता बोले-बड़ी बैठक कर दर्ज कराएंगे कड़ी प्रतिक्रया
बीजापुर में सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर के मौजूदा हालात और उनसे जुड़ी समस्याओं पर सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुए पत्रवार्ता के जरिए अपनी बात रखी।
सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी
गणेश मिश्रा- बीजापुर। पेदा कोरमा गांव में नक्सलियों ने 13 वर्षीय नाबालिग अनिल माड़वी और 20 वर्षीय सोमा मोडियम की हत्या कर दी है। जिसके बाद बीजापुर में सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर के मौजूदा हालात और उनसे जुड़ी समस्याओं पर सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुए पत्रवार्ता के जरिए अपनी बात रखी।
इस दौरान तीन दिन पहले बीजापुर जिले के पैद्दाकोरमा में दो स्कूली छात्र समेत तीन की हत्या पर को लेकर आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज ने कभी हिंसा का समर्थन नहीं किया और ना आगे करेगा। विषय की गंभीरता को लेकर समाज की बैठक होनी है, जिसमें आगे क्या कदम उठाए जाने है इस पर चर्चा की जाएगी।
आदिवासी समाज हिंसा की करता है निंदा
समाज के पदाधिकारी कमलेश्वर सिंह पैंकरा ने कहा कि जो पीड़ित है वे आदिवासी समुदाय से है और आदिवासी समाज हमेशा से ऐसी हिंसा की निंदा करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। इससे पूर्व भी कई मामलों में समाज ने चेताया है। श्री पैकरा ने आगे कहा कि हाल में घटी घटना दुर्भाग्यजनक है, लिहाजा इसे लेकर समाज जल्द एक बैठक करेगा और अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जरूर दर्ज करवाएगा। पहले भी जांच समिति के जरिए कई घटनाओं की पड़ताल समाज कर चुका है।इस मामले में भी बैठक कर घटना की जांच के लिए दल का गठन का गठन कर अवगत करवाया जाएगा।
नक्सलवाद की समस्या का समाधान चाहता है आदिवासी समाज
उनका यह भी कहना था कि आदिवासी समाज नक्सलवाद की समस्या का समाधान चाहता है। इसलिए निराकरण को लेकर जिस तरह के स्टेप लिए जा रहे है, उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। रही बात नक्सलियों से शांति वार्ता की तो आदिवासी समाज हमेशा से मांग करता रहा है कि बस्तर में शांति स्थापित हो।हालांकि यह सरकार का मसला है, सरकार को चाहिए कि वह इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाए।