अब गांवों में भी पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट: छत्तीसगढ़ को डिजिटल कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात, भरतपुर-सोनहत के 83 गांवों को मिलेगी 4G सेवा

छत्तीसगढ़ में भरतपुर-सोनहत के 83 गांवों में हाई-स्पीड 4G सेवा की शुरुआत से ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल बदलाव की नई राह खुली।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-04 16:55:00 IST

भरतपुर-सोनहत के 83 गांवों में हाई-स्पीड 4G सेवा की शुरुआत


रायपुर। छत्तीसगढ़ में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सीमावर्ती और आदिवासी बहुल क्षेत्र भरतपुर-सोनहत विधानसभा के 83 गांवों को अब हाई-स्पीड 4G इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा। यह ऐतिहासिक कदम केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर उठाया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को ग्रामीण भारत में मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

नेटवर्क समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम
इस परियोजना की नींव तब पड़ी जब स्थानीय विधायक रेणुका सिंह ने अपने क्षेत्र की गंभीर नेटवर्क समस्याओं को केंद्र सरकार के सामने उठाया। इसके बाद संचार मंत्रालय द्वारा तत्काल दूरसंचार विभाग को क्षेत्र का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए। सर्वेक्षण के आधार पर इन 83 गांवों को 4G सैचुरेशन योजना और LWE Phase-1 Upgradation प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।

ग्रामीण जीवन में आएगा डिजिटल बदलाव
इस फैसले से ग्रामीण जनता को अनेक फायदे होंगे-

छात्रों को अब बेहतर ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा मिलेगी।

किसानों को कृषि संबंधी जानकारी और सरकारी योजनाओं का लाभ तुरंत मिलेगा।

स्थानीय व्यापारी डिजिटल भुगतान और ई-कॉमर्स से जुड़कर अपने व्यापार को बढ़ा सकेंगे।

डिजिटल कनेक्टिविटी से न केवल लोगों की सूचना तक पहुंच आसान होगी, बल्कि इससे सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

जल्द ही और गांव होंगे शामिल
इस परियोजना के अगले चरण में आनंदपुर, घटमा, भुमका, नारायणपुर, कछाड़ी, मेंड्रा और पटपरटोला जैसे गांवों को भी शामिल किए जाने की संभावना है। क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार भविष्य में और भी गांवों को जोड़ा जाएगा।

मिशन मोड में कार्य कर रहा है संचार मंत्रालय
प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया के नेतृत्व में संचार मंत्रालय देश के प्रत्येक कोने को डिजिटल रूप से जोड़ने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रहा है। भरतपुर-सोनहत के 83 गांवों को 4G से जोड़ने का निर्णय उसी निरंतर प्रयास का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य है – हर नागरिक को डिजिटल भारत से जोड़ना।

Tags:    

Similar News