स्कूल में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी: भगवान की बाल लीलाओं पर प्रस्तुति की झांकियाँ

बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरवानी में बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया है।

Updated On 2025-08-17 12:18:00 IST

स्कूल में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरवानी में बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया है। विद्यालय के प्रधान पाठक अर्जुन वर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की सुंदर झांकियाँ प्रस्तुत की।

नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राएँ राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजकर अत्यंत आकर्षक लग रहे थे। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिससे कार्यक्रम में आनंद और उमंग का संचार हुआ।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों को उनके बारे में जानकारी दी
प्रधान पाठक अर्जुन वर्मा ने कहा कि, श्रीकृष्ण के जीवन से मिलने वाली शिक्षाओं -सत्य, धर्म, कर्म और प्रेम के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने एक साथ भजन-कीर्तन में भाग लिया। पूरे विद्यालय में धार्मिक वातावरण व्याप्त था। और यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय रहा।

प्रधान पाठक ने बच्चों को बांटे टाई-बेल्ट
इधर, बेमेतरा जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला श्यामपुर कांपा में 160 बच्चों को टाई बेल्ट बांट गया है। प्रधान पाठक चोवा राम साहू के द्वारा अपने स्वयं के व्यय से कक्षा 1 पहली से कक्षा 8 वी तक कुल 160 बच्चों को टाई और बेल्ट का वितरण किया गया। स्वतंत्रता दिवस वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जन सेवा की भावना से प्रेरित होकर बच्चों में एकरुपता की सोच लेकर शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के सभी 160 बच्चों को स्वयं के व्यय से टाई, बेल्ट बांटे गया।

ये लोग रहे मौजूद
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश साहू के द्वारा राष्ट्रगान का छाया चित्र का बोर्ड प्राथमिक शाला श्यामपुर कांपा को सादर सप्रेम भेंट किया गया। सभी बच्चे टाई और बेल्ट पाकर बहुत ही उत्साहित लगे। साथ ही सभी पालक प्रधान पाठक चोवाराम साहू की जन सेवा भावना की प्रशंसा की और इसे अन्य लोगों की जनसेवा भावना को जगाने वाला बताया है। इस अवसर पर प्राथमिक, माध्यमिक शाला के सभी बच्चे औरं शिक्षक गण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News