डूड़ा स्कूल में मनाई गई नाग पंचमी: बच्चों ने नागदेव की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर की पूजा-अर्चना

बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला डूड़ा में नागपंचमी का त्यौहार मनाया गया है।

Updated On 2025-07-29 16:00:00 IST

नागदेव की पूजा- अर्चना करते हुए बच्चे

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला डूड़ा में नागपंचमी का त्यौहार मनाया गया है। इस मौके पर सभी बच्चे को अपने घर से नागदेव की मिट्टी की प्रतिमा बना कर लाये थे। जिसे पूरे विधि विधान से सभी बच्चों के द्वारा शाला में पूजा-अर्चना की गई। बच्चों ने बेल पत्र, कनेर के फूल, दुबी चढा कर शिव आराधना की। शाला की शिक्षिका शिखा चौबे ने प्रथम और द्वितीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। साथ ही नाग पंचमी की कथा भी सुनाई गई।

शिक्षिका शिखा चौबे ने बताया कि, तक्षक नाग के काटने से राजा परीक्षित की मृत्यु हुई फिर राजा जनमेजय ने क्रोध में आकर सर्प यज्ञ करवाया जिससे सभी सर्प आग में जलने लगे फिर ऋषि आस्तिक ने आकर सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही सभी सर्प की रक्षा की और उसकी पूजा अर्चना करते है।

नाग देव को दुध से करवाया जाता है स्नान
उन्होंने ने बताया कि, नाग देव को शांत करने के लिए उनको दुध से स्नान करवाया जाता है। इस अवसर पर प्रधान पाठिका एलीजा बड़ा, शिक्षक राजू देवांगन और पालक गण ने भी पूजा-अर्चना शामिल थे।

कारगिल विजय दिवस पर बच्चों शहीदों को कया नमन
इधर , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरतरा में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने शहीदों को याद कर नमन किया। जिसमें गीत, भाषण, चित्रकला, रंगोली, निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजन कर उन शहीदों को गुणगान, याद करते हुए बलिदानी को नमन किया गया।

रंगोली कला में शेषनारायण ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
इस साहित्यिक प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कौशल का प्रदर्शन किया। जिसमें भाषण कला में प्रथम स्थान नरेंद्र सेन कक्षा 10वीं और द्वितीय स्थान दिव्यानी कक्षा 11वीं रही। निबन्ध लेखन में प्रथम स्थान ओमकुमार सिन्हा कक्षा 11वी और साधना ठाकुर कक्षा 11वीं रही। चित्रकला में प्रथम स्थान मीनाक्षी कक्षा 10वीं ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान सीमा पटेल कक्षा 9वीं रही है। रंगोली कला में प्रथम स्थान शेषनारायण कक्षा 10वीं ने प्राप्त किया।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर सांस्कृतिक प्रभारी कमलेश कुमार वर्मा, व्याख्याता के निर्देशन निर्मल कुमार ठाकुर, माधुरी देवांगन, प्रतिभा साहू, सरोज सिन्हा और सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं के समन्वित सहयोग से सम्पन्न हुआ

Tags:    

Similar News