पिता की स्मृति में प्रेरणादायी सेवा: शिक्षिका प्रतीक जैन ने तीन जरूरतमंद बच्चों की ली पढ़ाई की जिम्मेदारी

शिक्षिका प्रतीक जैन ने अपने पिता की स्मृति में तीन जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली, सत्र भर की पाठ्य सामग्री भी प्रदान की।

Updated On 2025-06-22 15:47:00 IST

उन तीन बच्चों के संग शिक्षिका प्रतीक जैन  

बेमेतरा। कहते हैं, किसी प्रियजन की स्मृति को सबसे सुंदर श्रद्धांजलि सेवा के रूप में दी जा सकती है। ऐसी ही मिसाल पेश की है साजा विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने। अपने स्वर्गीय पिता मोतीचंद संचेती की पुण्य स्मृति में उन्होंने एक प्रेरणादायी पहल करते हुए तीन जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाई है।

प्रतीक जैन ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में देवपीका साहू और नीलेश वर्मा की बारहवीं तक की पढ़ाई का संकल्प लिया है। देवपीका एक होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्रा है, जो विद्यालय की विविध गतिविधियों में सक्रिय रही है, वहीं नीलेश इस वर्ष स्कूल में नवप्रवेशी है, जिसने कोविड काल में अपने पिता को खो दिया था।

इसके अलावा, उन्होंने पिछले वर्ष विश्व कैंसर दिवस पर एक और छात्रा केसर वर्मा की शिक्षा का भार संभाला था, जिसके पिता का निधन कैंसर के कारण हो गया था। केसर के परिवार की आर्थिक स्थिति भी दयनीय है, जिसमें उसकी माँ और छोटा भाई ही हैं।


ये रहे उपस्थित
प्रतीक जैन ने इन तीनों बच्चों को पूरे सत्र के लिए पाठ्य सामग्री, स्कूल बैग, कॉपियां, जिल्द, कंपास बॉक्स, पेन और पानी की बोतल प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य द्वारिका राम वर्मा, प्रधान पाठक किशुन राम साहू, सफाई कर्मचारी शंकर वर्मा एवं प्रेमनारायण साहू सहित स्कूल के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

चहुं ओर हो रही शिक्षिका प्रतीक की प्रशंसा
गांव में इस पहल को लेकर अत्यंत सकारात्मक माहौल देखने को मिला। बच्चों के पालकों ने शिक्षिका को आशीर्वाद दिया और उनका हृदय से धन्यवाद किया। समाज में शिक्षक की भूमिका केवल पठन-पाठन तक सीमित नहीं होती, बल्कि वह एक दिशा और दृष्टि देने वाला दीपस्तंभ होता है और शिक्षिका प्रतीक जैन ने यह साबित कर दिखाया है। उनके इस सेवा भाव की चारों ओर प्रशंसा हो रही है और यह पहल निश्चित ही समाज के अन्य शिक्षकों व नागरिकों को भी प्रेरित करेगी।

Tags:    

Similar News