अनियंत्रित होकर पलटा ई-रिक्शा: आत्मानंद स्कूल के बच्चे बाल-बाल बचे, सड़कों की हालत है खराब

बेमेतरा में आत्मानंद स्कूल के बच्चों से भरा ई-रिक्शा रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।। ई-रिक्शा पलटने से स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-26 12:08:00 IST

अनियंत्रित होकर पलटा ई-रिक्शा 

सूरज सिन्हा-बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आत्मानंद स्कूली बच्चों से भरा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रिक्शा पलटने से स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। ई-रिक्शा जिस रास्ते से रोज गुजरता है उस रास्ते कि हालत बहुत ही खराब हो गई है। इस रास्ते पर अक्सर दुर्घटना होते रहते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, ब्लाक के आला अधिकारी बताते है कि, उस रास्ते का ये हाल रोज होता है। इस रास्ते पर दुर्घटना होना आम बात है। जिम्मेदार अधिकारी बड़े हादसे के इंजतार मे बैठे है। यह घटना नवागढ़ के आत्मानंद स्कुल जाने के रास्ते की बताई जा रही है।

ई-रिक्शा बच्चों के लिए असुरक्षित

ई-रिक्शा तीन पहिया वहां है। जो की बैटरी से चलती है और हल्की होने के चलते अक्सर पलट जाती है। ऐसे में ई-रिक्शा बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। ई-रिक्शा से बच्चों के आने-जाने पर रोक लगा लगना चाहिए।

Tags:    

Similar News

छत्तीसगढ़ को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार: उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित

SIR को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत: ERO की शिकायत तथा दावा- आपत्ति का समय बढ़ाए जाने की मांग

भारती- आयुष ने दिल्ली में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में पीएम मोदी के सामने रखे अपने विचार