मलखंभ टीम का सम्मान: अच्छा प्रदर्शन कर लौटी छत्तीसगढ़ की टीम का बिलासपुर में किया गया स्वागत
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सांतवा संस्करण में विजेता छत्तीसगढ़ पुरुष और महिला मलखंभ टीम को बेलतरा विधायक ने सम्मानित किया।
मलखंभ टीम
रायपुर। 4 मई 2025 से 8 मई 2025 तक बोधगया बिहार में आयोजित 7 वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ की पुरुष और महिला मलखंभ खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया। प्रेमचंद शुक्ला (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ) ने बताया कि, टीम चैम्पियनशिप और व्यक्तिगत में 1 रजत और 10 कास्य पदक जीतकर वापस आने पर शनिवार 10 मई को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने उनका भव्य स्वागत किया।
विधायक ने कहा कि, आगामी 19 से 24 मई 2025 तक खेलों इंडिया बीच गेम्स, दीव में भी स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य लेकर तैयारी करना है और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में ऊंँचा उठाए रखना है।
ये रहे मौजूद
सम्मान कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के पदाधिकारीगण सुशांत शुक्ला, विधायक बेलतरा, अनिल टाह, संरक्षक, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डा. राजकुमार शर्मा, महासचिव, राजा सरकार, बिसन कसेर, उपाध्यक्ष, विरेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, डा.मिलिंद भानदेव, मनोज प्रसाद, पूनमप्रसाद राजेन्द्र पटेल़, किशोरकुमार वैष्णव, पुष्कर दिनकर, पंचराम वस्त्रकार, कृष्ण प्रसाद यादव, अंशुमाला आदि उपस्थित थे।