रात के अंधेरे में गाय चोरी: बतौली में घर के सामने से दुधारू गायों की चोरी, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गांव में दहशत का माहौल
बतौली क्षेत्र के सुवारपारा गांव में घर के सामने बंधी दुधारू गायों की चोरी से ग्रामीणों में दहशत और असुरक्षा का माहौल है।
सुवारपारा गांव में घर के सामने बंधी दुधारू गायों की चोरी से ग्रामीणों में दहशत
आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसढ़ में सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुवारपारा में इन दिनों दुधारू गायों की चोरी की घटनाओं से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-43 से सटे होने के बावजूद, चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे रात के अंधेरे में घरों के सामने से ही बंधी हुई गायों को चुरा ले जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में दो गाय चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन अभी तक किसी भी पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
लगातार हो रही है चोरी, ग्रामीण सहमे
गांव के भोला गुप्ता की जर्सी गाय करीब दस दिन पहले चोरी हो गई थी। इसके बाद 20 मई की रात को हीरालाल गुप्ता के घर के सामने से बंधी दुधारू गाय को भी चोर चुरा ले गए। गायों की तलाश की गई, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इससे न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि दूध न मिलने से गाय के बछड़े को पालने में भी ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भी सुरक्षित नहीं हैं पशु
यह चिंता का विषय है कि मुख्य सड़क के किनारे बसे गांवों में भी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि चोरों को किसी का डर नहीं है और ग्रामीण इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया गया और चोरों को पकड़ा नहीं गया, तो आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं। ग्रामीण अब पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और जल्द ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।