शिक्षक की मौत: तहसील में गए थे पेशी देने, बैठे- बैठे हो गया देहांत

बतौली तहसील कार्यालय में रिटायर्ड शिक्षक की कुर्सी में बैठे- बैठे गिर गए। जिन्हें आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Updated On 2025-08-07 18:33:00 IST

मृतक के पास खड़ा उसका नाती 

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली तहसील कार्यालय में रिटायर्ड शिक्षक की कुर्सी में बैठे- बैठे गिर गए। जिन्हें आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें कि बतौली तहसील कार्यालय में गुरुवार को लिंक कोर्ट का संचालन किया जाता है। जहां अनुविभागीय अधिकारी नीरज कौशिक द्वारा राजस्व प्रकरण के मामले में सुनवाई किया जा रहा था। लेकिन लगभग 1 बजे बतौली सरमना निवासी रिटायर शिक्षक सहदेव पैंकरा पिता भद्र पैंकरा उम्र लगभग 70 वर्ष कुर्सी में बैठे थे। इसी दौरान वो गिर पड़े, जिन्हें बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। 


चार वर्षों से चल रहा है भूमि बंटवारा प्रकरण
रिटायर शिक्षक के नाती जय पैंकरा ने बताया कि, मेरे दादा बंटवारा प्रकरण की सुनवाई में 11 बजे पेशी आए थे। सुनवाई की बारी का इंतजार करते हुए कुर्सी में बैठे थे। 1 बजे चक्कर आया और गिर कर बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया था। मेरे दादा चार वर्ष से बंटवारा प्रकरण के लिए पेशी आ रहे थे। जिनका पेशी लड़ते- लड़ते दुखद देहांत हो गया। मेरा पूरा परिवार इस हादसे से सदमे में हैं। 

Tags:    

Similar News