लापरवाही ने ली बुजुर्ग की जान: गाड़ी बैक करते समय हुआ हादसा, आरोपी फरार

सरगुजा जिले में ट्राला वाहन चालक की लापरवाही से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी फरार हैं।

Updated On 2025-06-15 13:14:00 IST
वाहन जब्त 

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ट्राला वाहन चालक की लापरवाही से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक और साथी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है। यह घटना बतौली थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्राला को वीरिमकेला निवासी दिनेश तिग्गा (25), पिता नान साय तिग्गा चला रहा था। वह प्रतापगढ़ में ड्राइवरी का काम करता है। वह अपने साथी मनोज कश्यप उर्फ मन्नु पिता स्वर्गीय जोएधा कश्यप के साथ अपने घर आया हुआ था। दोनों ही नशे में धुत्त थे।

गाड़ी बैक करने के दौरान हुआ हादसा
गाड़ी बैक करने के दौरान अचानक मृतक बसंतलाल (62), पिता स्वर्गीय बाग़रसाय उनकी चपेट में आ गया। सिर कुचलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद दोनो ही फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं वाहन को जब्त कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News