बतौली में भारी बारिश: पुल से 3 फिट ऊपर बह रहा पानी, आवागमन हुआ बाधित, हर साल निर्मित होती है ऐसी स्थिति

बतौली में भारी बारिश के चलते माननदी पर बना मंगारी पुलिया पूरी तरह से डूब गया। जिसके चलते अब आवागमन बाधित हो गया है।

Updated On 2025-06-28 16:44:00 IST

भारी बारिश में डूबी पुलिया

आशीष गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। यहां के बतौली के माननदी में उफान के चलते नदीपारा मंगारी पुलिया पूरी तरह से डूब गया। जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया है। नदीपारा माननदी में उफान से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से 5 गांवों का संपर्क टूट गया जिसके कारण लोग अन्य रास्ते से आवागमन कर रहे हैं।

बतौली के एक मात्र जीवनदायनी माननदी पूरे उफान पर है क्षेत्र में पहले ही बरसात में लगातार मूसलाधार बारिश से माननदी पूरे शबाब पर है। नदीपारा मंगारी पुलिया के ऊपर 3 फिट बह रहा हैं। पानी के तेज बहाव से पुलिया पूरी तरह से डूब चुकी है बारिश खुलने पर ही पानी कम होने बाद ही आवागमन करना सही होगा। वहीं इस बीच लोग उफनते माननदी को पार कर अपना जान जोखिम में डाल रहे है।

पांच गांवों का संपर्क टूट जाता है
सुवारपारा से होते हुए नदीपारा माननदी स्थित पुलिया को पार कर वीरिमकेला,महेशपुर, नकना, बटईकेला,सरमना पहुंचते है। जबकि बतौली ब्लॉक मुख्यालय सहित एनएच- 43 को जोड़ने वाली नदीपारा पुलिया में हर वर्ष बारिश में आवागमन बाधित होता है। जिससे लोगों के कामकाज रुक जाते है ग्रामीण जनों द्वारा वर्षों से बड़े पुल की मांग की जा रही है जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है। बरसात के पूरे तीन महीने इस पुल में खतरा मंडराते रहता है।

हर साल बनती है ऐसी स्थिति
नदीपारा माननदी स्थित यह पुलिया को उफनती हालत में पार करने से ग्रामीणजन तेज बहाव में बह चुके हैं। वर्षों बने इस पुलिया में रेलिंग भी नहीं बनाया गया है। जिससे हर वर्ष लोग जन जोखिम में डाल पुलिया पार करते है। साथ ही तेज बहाव पर घूमकर अपने गंतव्य को जाते है। हर वर्ष इस पुल में पानी उफान में होने से आवागमन बाधित होता है। ग्रामीण द्वारा इस पुल के दोनों ओर सांकेतिक चिन्ह लगाने की बात कर रहे है।

Tags:    

Similar News