बाल स्वास्थ कार्यक्रम: सी 3 संस्था द्वारा वीरिमकेला में किया गया आयोजन, माहवारी की दी गई जानकारी

बतौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत में बिरिमकेला बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। किशोरियों को माहवारी को लेकर विस्तार से समझाया और स्वच्छता की जानकारी दी गई।

Updated On 2025-05-28 20:14:00 IST

बच्चियां 

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत में बिरिमकेला बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। किशोरियों को माहवारी को लेकर विस्तार से समझाया और स्वच्छता की जानकारी दिया गया। साथ ही किशोर और किशोरियों के लिए रंगोली, चित्रकला का आयोजन भी किया गया।

बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत ग्रामीण जनों को जागरूक करने किशोर और किशोरियों द्वारा रैली भी निकाला गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में माहवारी स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने और माहवारी के दौरान छुवाछूत और माहवारी को खुलकर बात करने और किसी भी तरह की समस्या होने पर किशोर स्वास्थ्य एवं परामर्श केंद्र जाने को प्रेरित किया गया।

कई अधिकारी और कर्मचारी रहे उपस्थित
सी 3 संस्था के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधि, मितानिन, सी 3 संस्था से ब्लॉक समन्वयक, फिल्ड समन्वयक सीएचओ, एनेम, किशोर किशोरी शामिल हुए।

Tags:    

Similar News