हाईवे गड्ढों में तब्दील: सरगुजा से झारखंड को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, रूट बदलने लगे चालक

राष्ट्रीय राजमार्ग-343 (NH 343) की हालत बरसात के दिनों में खराब हो चुकी है। यह सफर करना अब जानलेवा हो बन चुका है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-18 13:33:00 IST

बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाला नेशनल हाईवे-343 गड्ढे में तब्दील

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-343 (NH 343) की हालत बरसात के दिनों में बद से बदतर हो चुकी है। बताया जा रहा है कि, चारों तरफ सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। अंबिकापुर से रामानुजगंज और झारखंड को जोड़ने वाली यह प्रमुख नेशनल हाईवे पर सफर अब जानलेवा बन चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर से रामानुजगंज और झारखंड को जोड़ने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं। इस वजह से सफर अब कई घंटों में पूरा होता है। इसके बावजूद यहां प्रशासन पूरी तरफ मौन है।

गड्ढों की वजह से चालकों ने बदले रूट
अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाईवे-343 जिसकी बलरामपुर-राष्ट्रीय राजमार्ग-बरसात-अंबिकापुर-रामानुजगंज-झारखंडलंबाई करीब 110 किलोमीटर है। इसकी हालत बेहद ही खराब हो चुकी है। बता दे कि यह सड़क छत्तीसगढ़ और झारखंड को जोड़ती है। अंबिकापुर से बलरामपुर पहुंचने में जहां ढाई घंटे लगते थे। अब 5 घंटे से भी ज्यादा का समय लग जा रहा हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से चालकों ने रूट भी बदल दिया।

पैदल चलना हुआ दूभर
लोग इस उम्मीद पर बैठे हैं कि सड़के बन जाती तो कितना अच्छा रहता। खराब सड़कों की वजह से अब स्थिति ऐसी हो गई है कि पैदल चले या चार चक्का वाहन अथवा पैदल चलने वाले स्कूली बच्चे सब परेशान है। देखना यह होगा कि और कितने दिनों तक गड्ढों को लेकर के लोग परेशानी झेलते रहेंगे।

Tags:    

Similar News