शिक्षिका के पति ने बीईओ को दी थी धमकी: वायरल वीडियो पर अभिभावक नाराज, कार्रवाई की मांग
बलौदा बाजार जिले के कसडोल में बीईओ अरविंद ध्रुव को कार्यालय में धमकाने और गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ है।
कार्यालय शिक्षा अधिकारी
कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के विकासखंड कसडोल में पदस्थ शिक्षा अधिकारी (BEO) अरविन्द ध्रुव को कार्यालय में घुसकर धमकाने और अमर्यादित व्यवहार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, मोहतरा के प्रधान पाठक सुशील साहू जो कि, शिक्षिका विनीता साहू के पति हैं, अचानक बीईओ कार्यालय कसडोल पहुंचे और बहसबाजी करते हुए गाली-गलौज और धमकी देने लगे। बताया जा रहा है कि, उनकी पत्नी का पदस्थापना शाला युक्तिकरण के तहत अमलीडीह से विरनारायणपुर (सोनाखान) किया गया है। रिलीव आदेश रोकने के लिए उन्होंने बीईओ पर दबाव बनाया था।
ये वीडियो एक माह पुराना बताया जा रहा है
सूत्रों के अनुसार, डीईओ बलौदा बाजार को इस मामले की शिकायत पहले ही की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वायरल वीडियो के बाद शिक्षकों और अभिभावकों में नाराजगी है तथा जिम्मेदार अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
शर्मनाक करतूत करने वाले शिक्षक पर FIR
वहीं गरियाबंद जिले में एक शिक्षक खोवा दीवान ने शराब के नशे में अपने ही स्कूल के छात्र से गाली-गलौज करते हुए कार से कुचलने की कोशिश की। जिसके बाद पीड़ित छात्र ने पहुंचा और थाने में शिकायत दर्ज कराई। छात्र की शिकायत पर फिंगेश्वर थाने में FIR दर्ज हुआ है। शिक्षक के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है। वहीं मोटर विकल के तहत कार्यवाही कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
शराब के नशे में था शिक्षक
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित छात्र ने बताया कि, वह फिंगेश्वर के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में स्कूल का शिक्षक अपनी कार से आया और गाली-गलौज करने लगा। छात्र ने आगे कहा कि, शिक्षक शराब के नशे में था। विरोध करने पर उसने उसे अपनी कार से कुचलने की कोशिश की। किसी तरह से उसनी अपनी जान बचाई और आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। लोगों के पहुंचते ही वह भाग निकला।
परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
शिक्षक के भागने के बाद छात्र घर पहुंचा और घटना की जानकारी घर वालों को दी। जिसके बाद परिजन फिंगेश्वर थाने पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।