पानी-पानी से सराबोर जिला बलौदाबाजार: अब तक 481.9 मिमी. औसत बारिश, महानदी लबालब, धमनी पुल जलमग्न

बलौदाबाजार जिले में इस मानसून में अब तक औसतन 481.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश से महानदी का जलस्तर 20 फीट पार कर गया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-02 19:26:00 IST

नदी-नाले उफान पर 

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में इस साल मानसून काफी सक्रिय नजर आ रहा है। 1 जून से 25 जुलाई तक जिले में औसतन 481.9 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। हालांकि अलग-अलग तहसीलों में वर्षा की स्थिति भिन्न रही है।

बलौदाबाजार में इस मानसून सीजन में अब तक कुल 4336.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसका औसत 481.9 मिमी बनता है। सबसे अधिक वर्षा तहसील सुहेला में 628 मिमी दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम बारिश कसडोल में 367.4 मिमी हुई है। अन्य तहसीलों की बात करें तो टुण्डरा में 586.6 मिमी, पलारी में 532.2 मिमी, भाटापारा में 469.4 मिमी, लवन में 457.1 मिमी, सोनाखान में 448.7 मिमी, सिमगा में 445.3 मिमी और बलौदा बाजार में 402.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

लबालब हो चुकी है महानदी

बलौदा बाजार जिले में लगातार बारिश के कारण महानदी का जलस्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया है। सामान्यतः शांत रहने वाली महानदी इस बार लबालब हो चुकी है। महानदी का जलस्तर धमनी क्षेत्र में 20 फीट से ऊपर पहुंच गया है, जिससे धमनी एनिकट पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया है। पुल के ऊपर से 5 फिट ऊपर गुजर रहा है।

आने-जाने में हो रही कठिनाइयां

धमनी पुल से होकर कसडोल विकासखंड और महासमुंद जिले की ओर जाने वाले लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नदी के दोनों छोर पर बसे ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। नदी का जलस्तर सामान्य से 10 फीट ऊंचे पुल को भी डुबा चुका है और इस पर पानी 5 फीट ऊपर तक बह रहा है। हालांकि वर्तमान में बाढ़ की कोई स्पष्ट स्थिति नहीं है, लेकिन फिर भी प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है और स्थानीय प्रशासन संभावित खतरे को लेकर सजग है।

Tags:    

Similar News