आत्मानंद विद्यालय में चोराें का न्योता: रात 11 बजे तक खले रहे दरवाजे, लाइट जलती और पंखे चलते मिले
बलौदाबाजार जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के गेट और कमरे रात 11 बजे तक खुले रहे। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था।
स्कूल के खुले रहे दरवाजे
कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है। सोमवार की रात लगभग 10:30 बजे स्कूल का मुख्य गेट खुला मिला, साथ ही चैनल गेट और कमरों के ताले भी नहीं लगे थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रात 11 बजे तक स्कूल के कमरों में लाइट और पंखे चलते पाए गए।
नगर के पूर्व एल्डरमैन एवं पार्षद द्वारा संदेह के आधार पर स्कूल परिसर की जांच की गई, जहां उन्होंने खुले दरवाजे, जलती लाइटें और चलता पंखा देखा। इस दौरान स्कूल परिसर में कोई स्टाफ या चौकीदार मौजूद नहीं था। जबकि नियमों के अनुसार शाम 5 बजे स्कूल की छुट्टी हो जाती है और स्टाफ 6 बजे तक ताला लगाकर चला जाता है। स्कूल में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़, महंगे कंप्यूटर, डिजिटल ब्लैकबोर्ड, और अन्य शैक्षणिक सामग्री रखी गई है। ऐसे में यह लापरवाही चोरी, तोड़फोड़ या अन्य आपराधिक गतिविधियों को न्योता दे सकती थी।
सवालों के घेरे में स्कूल प्रबंधन
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में लाखों रुपये की सामग्री और सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही इन संसाधनों को खतरे में डाल रही है। यह घटना स्कूल प्रबंधन की ओर से सुरक्षा मानकों के उल्लंघन और प्रशासनिक चूक को उजागर करती है। स्कूल परिसर के अंदर ही एक परिवार निवास करता है जो की स्कूल का कर्मचारी भी नहीं है। फिर भी स्कूल प्रबंधन उसके लिए इतना मेहरबान है कि में गेट की एक चाबी हमेशा उसके पास रहती है। जब चाहे वह में गेट का ताला खोलकर आना जाना करता है।
जनप्रतिनिधियों और पालकों ने की जांच की मांग
जनप्रतिनिधियों और पालकों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की मांग की है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए सख्त निगरानी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।