एडमिशन के लिए हंगामा: डीके कालेज में ओपन काउंसलिंग रद्द होने पर भड़के छात्रों ने किया प्रदर्शन

बलौदा बाजार के कल्याण सिंह शासकीय महाविद्यालय के कॉलेज में ओपन काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। जिसके बाद काउंसलिंग के लिए दूर-दराज से पहुंचे छात्र-छात्राएं नाराज हो उठे।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-25 16:59:00 IST

एडमिशन रद्द होने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदा बाजार के कल्याण सिंह शासकीय महाविद्यालय में एडमिशन को लेकर बड़ा बवाल देखने को मिला। शुक्रवार को कॉलेज में ओपन काउंसलिंग आयोजित होनी थी, जिसके लिए छात्र-छात्राओं को पूर्व में सूचना देकर बुलाया गया था। लेकिन दोपहर 3 बजे कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक पत्र जारी कर अचानक यह सूचना दी गई कि, ओपन काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। इस निर्णय से छात्रों में गुस्सा फूट पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज में शुक्रवार को ओपन काउंसलिंग आयोजित होनी थी। काउंसलिंग के लिए दूर-दराज से पहुंचे छात्र-छात्राएं नाराज हो उठे और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने आरोप लगाया कि, जब उन्हें 25 जुलाई को स्पष्ट रूप से बुलाया गया था, तो अंतिम समय में काउंसलिंग रद्द करना सीधे तौर पर अन्याय है।

छात्रों की मांग है कॉलेज प्रबंधन छात्रों से मांगे माफी

छात्रों की मांग है कि, जल्द से जल्द नए सिरे से तारीख घोषित कर काउंसलिंग की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाए, साथ ही कॉलेज प्रबंधन छात्रों से माफी मांगे और भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।

प्रिंसिपल के कक्षा के सामने की नारेबाजी
इस पूरे घटनाक्रम से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं प्रिंसिपल के कक्षा के सामने नारेबाजी कर रहे हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Tags:    

Similar News

नवा रायपुर बनेगी सोलर सिटी: 18 विभागों के लिए 2370 किलोवाट की बनी योजना

बलौदा बाजार को मिला नया हैंगआउट ज़ोन: मंत्रियों ने किया चौपाटी का लोकार्पण, पहले ही दिन उमड़ी भारी भीड़

50 हजार के ऑटो का डेढ़ लाख चालान: धमतरी के ऑटो मालिक पहुंचे कलेक्ट्रेट

महिला से छेड़छाड़ में नप गए दरोगा जी: गिरफ्तारी के बाद एसपी ने किया सस्पेंड

छत्तीसगढ़ को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार: उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित