रफ़्तार का कहर: आयरन ओर से भरा ट्रक घर में घुसा, बाल-बाल बचे ग्रामीण

बालोद जिले में देर रात आयरन ओर से भरा ट्रक बेकाबू होकर घर में घुस गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-29 09:47:00 IST

बेकाबू होकर घर में घुसा ट्रक 

राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधाली गांव में एक बड़ा हादसा टल गया। आयरन ओर से भरा एक बेकाबू ट्रक देर रात एक घर में घुस गया। गनीमत रही कि, हादसे के वक्त घर के भीतर कोई नहीं था, जिससे एक बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया।

जानकारी के अनुसार, यह ट्रक निको प्लांट के लिए आयरन ओर लेकर आ रहा था और ग्रामीणों के अनुसार चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था। गिधाली गांव पहुंचते ही ट्रक बेकाबू हो गया और सीधे एक मकान में जा घुसा। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है।


पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि, यह पहला मौका नहीं है जब निको प्लांट के ट्रकों से इस तरह की घटनाएं हुई हैं। पूर्व में भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद लापरवाह और नशे में धुत चालकों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News