बरसात के साथ सांपों का कहर शुरू: मां के साथ सो रहे दो सगे भाइयों की मौत, एक वृद्धा की भी गई जान

कोरिया-एमसीबी जिले में सर्पदंश की तीन दर्दनाक घटनाओं में दो मासूम भाइयों और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों में भय का माहौल है, प्रशासन अलर्ट पर है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-31 12:06:00 IST

सांप के डसने से दो बच्चों की मौत 

प्रवीन्द सिंह- बैकुण्ठपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया-एमसीबी जिले में शुक्रवार रात सर्पदंश की तीन दर्दनाक घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। पहली घटना कोरिया जिले के पटना क्षेत्र के ग्राम छिंदिया में सांप के काटने से दो सगे मासूम भाइयों की मौत हो गई।

वहीं एमसीबी जिले के बरबसपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला की भी सर्पदंश से जान चली गई। इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत छिंदिया स्कूल के सामने का निवासी प्रताप राजवाड़े के 13 वर्षीय बेटे सूर्या राजवाड़े और 11 वर्षीय मानव राजवाड़े, 29-30 मई की दरम्यिानी रात अपनी मां भाग्यश्री के साथ घर में सो रहे थे। देर रात लगभग 2 बजे दोनों को अचानक पेट और कमर में तेज दर्द हुआ और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उनके मुंह से झाग निकलता देख परिजन घबरा गए और तत्काल दोनों को वाहन से बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले गए। यहां मानव को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सूर्या को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया।

बुजुर्ग को काले सांप ने डसा
इस हृदयविदारक घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां भाग्यश्री राजवाड़े सदमे में हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इनका इलाज मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में चल रहा है। मृतकों के पिता प्रताप राजवाड़े ओडिशा राज्य में वाहन चालक के रुप में काम करते हैं। इसी रात एमसीबी जिले के बरबसपुर गांव में एक और दुखद घटना सामने आई। जहां राधारमन नगर निवासी 82 वर्षीय महिला कमली बाई पति मधु पण्डो को काले सांप ने डस लिया। घटना के बाद घरवालों ने सांप को देख भी लिया। इस हादसे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पूरे मामले की जानकारी मिलने पर नागपुर हाईवे पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

उमस भरी गर्मी के बीच बढ़ी घटनाएं
नौतपा में इन दिनों उमस भरी गर्मी की वजह से लगातार सर्पदंश की घटनाएं हो रही हैं। इससे दोनों जिले के ग्रामीण इलाकों में भय व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि, ग्रामीण इलाकों में सांप से बचाव और उपचार की पर्याप्त व्यवस्था, सर्पदंश रोधी दवाओं की उपलब्धता और जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही मृतकों के परिजन को आपदा राहत मद से मुआवजा देने की भी मांग की गई है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
कोरिया-एमसीबी जिले के स्वास्थ्य विभाग ने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटी-स्नेक वेनम स्टॉक की समीक्षा शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे बरसात के पूर्व सतर्क रहें, घरों के आसपास साफ-सफाई रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचे।

Tags:    

Similar News