खाद संकट पर ताबड़तोड़ छापे: 23 उर्वरक दुकानों पर बड़ी कार्रवाई से 113 बोरी जब्त, रद्द होंगे लाइसेंस

कृषि विभाग ने जिले के 23 उर्वरक दुकानों में छापामार कार्रवाई करते हुए 113 बोरी यूरिया जब्त किया है।

Updated On 2025-09-01 10:21:00 IST

 23 उर्वरक दुकानों बड़ी कार्रवाई से 113 बोरी जब्त

बिलासपुर। कृषि विभाग ने जिले के 23 उर्वरक दुकानों में छापामार कार्रवाई करते हुए 113 बोरी यूरिया जब्त किया है। रविवार को उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में जिला अंतर्गत सभी विकासखंडों में दल बनाकर निजी पंजीकृत उर्वरक विक्रय केन्द्रों में औचक निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई। विकासखंड बिल्हा अंतर्गत रात्रे कृषि केंद्र बिल्हा, कान्हा एग्रो बिल्हा, गुप्ता ट्रेडर्स बिल्हा, किसान मितान बिल्हा, गिरधर कृषि केन्द्र चकरभाठा, कृषि सेवा केन्द्र चकरभाठा, एवं जय माता दी खाद भंडार चकरभाठा में जांच की गई, जिसमे रात्रे कृषि केन्द्र बिल्हा में बिना पॉश मशीन के यूरिया खाद का विक्रय करने के साथ ही उपलब्ध यूरिया खाद का स्कंध पंजी में संधारण नहीं किए जाने, स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने, निर्धारित प्रारूप में बिल जारी नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण जारी करते हुए उपलब्ध 113 बोरी यूरिया खाद को जब्त किया गया। इसे निर्धारित दर पर कृषकों को वितरित करने के साथ लायसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

गुप्ता ट्रेडर्स बिल्हा को निर्धारित प्रारूप में बिल जारी नहीं करने के कारण नोटिस दिया गया। कृषि सेवा केन्द्र चकरभाठा को स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने, निर्धारित प्रारूप में स्कंध पंजी संधारण नहीं करने, पीओएस मशीन में दर्शित स्कंध एवं भौतिक स्कंध में अंतर होने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है। जय माता दी खाद भंडार चकरभाठा को पीओएस मशीन में दर्शित स्कंध एवं भौतिक स्कंध में अंतर होने तथा नियमित प्रतिवेदन नहीं भेजने के कारण स्पष्टीकरण जारी किया गया। विकासखंड तखतपुर में बसंत खाद भंडार तखतपुर, राधेकृष्ण सेवा केन्द्र बेलसरी, अंसारी खाद भंडार तखतपुर, किसान सेवा केन्द्र तखतपुर, एवं बजरंग खाद भंडार तखतपुर कृषि केन्द्रों में यूरिया खाद का स्कंध नहीं पाया गया। विकासखंड मस्तूरी में धर्मेश कुमार राठौर कौड़िया, अशोक कुमार राठौर कौड़िया, गुरूनानक जनरल स्टोर मस्तूरी, शिव ट्रेडर्स मस्तूरी, रूद्र कृषि केन्द्र गतौरा, शुभम कृषि केन्द्र गतौरा, आदर्श ट्रेडर्स गतौरा, एवं राठौर खाद भंडार गतौरा रूद्र कृषि केन्द्र गतौरा को पीओएस मशीन में दर्शित स्कंध एवं भौतिक स्कंध में अंतर होने के कारण स्पष्टीकरण जारी किया गया। कोटा में समृद्धि कृषि केन्द्र सीस, रश्मि कृषि सेवा केन्द्र सीस, राणीसती कृषि केन्द्र कोटा रश्मि कृषि सेवा केन्द्र में 24.48 यूरिया खाद आईडी पर दर्शित हो रहा है, परंतु भौतिक रूप में उपलब्ध नहीं है, पॉस मशीन खराब है, जिसे तत्काल बदलने एवं नियमानुसार स्टॉक नुल करने का आदेश दिया गया।

सात दिनों में मांगा जवाब
सभी उर्वरक विक्रय केंद्रों को नियमानुसार, व्यवसाय करने हेतु कड़ी चेतावनी दी गई, साथ ही कृषि केंद्रों को स्पष्टीकरण तामिल हेतु सात दिवस के भीतर पालन प्रतिवेदन, जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। समय सीमा में संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर अनुज्ञप्ति निलंबन, निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। बिलासपुर जिले के डबल लॉक सेंटरों में 245 मे. टन यूरिया खाद का भंडारण हुआ है। समितियों के मांग अनुसार नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित द्वारा समितियों में भंडारण की कार्रवाई की जा रही है।

सोसाइटी में सीमित स्टॉक, खुले मार्केट में लूट , 1000 रुपए बोरी बिक रही
छत्तीसगढ़ जैसे कृषि प्रधान राज्य में किसानों को खेती के लिए सही कीमत में यूरिया-खाद नहीं मिल रही है। यहां हालत यह है कि इन्हें 266 रुपए में मिलने वाली यूरिया की बोरी को खरीदने के लिए 1000 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। हरिभूमि ने राजनांदगांव, जगदलपुर, गरियाबंद, दुर्ग-भिलाई और धमतरी जिले में पड़ताल की। इस दौरान यह तथ्य निकलकर सामने आया कि कई इलाकों में खाद की कमी का असर फसलों पर भी दिखाई दे रहा है।

Tags:    

Similar News