हादसे के बाद जागा प्रशासन: गरियाबंद जिले के चिंगरापगार और गजपल्ला जलप्रपात बंद

गजपल्ला जलप्रपात में हादसे के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। गरियाबंद जिले के चिंगरापगार और गजपल्ला जलप्रपात बंद कर दिया गया।

Updated On 2025-07-17 16:23:00 IST

वॉटरफॉल में निगरानी बढ़ी

गरियाबंद। गजपल्ला जलप्रपात में रायपुर की युवती की डूबने से मौत के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सुरक्षा कारणों से जिले के दो प्रसिद्ध जलप्रपात गजपल्ला और चिंगरापगार को अस्थायी रूप से सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है। दोनों स्थलों के रास्तों पर पुलिस का पहरा लगाया गया है। हरिभूमि ने इस मामले में पहले ही सचेत किया था। लेकिन, प्रशासन एक युवती की बलि लेने के बाद जागा है। प्रशासन ने साफ किया है कि हादसों पर रोक और लोगों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। जब तक सुरक्षा इंतजाम नहीं | हो जाते, तब तक यहां पर्यटकों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।

पुलिस बल तैनात
इस हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। गजपल्ला जलप्रपात जाने वाले मार्ग पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ताकि कोई सैलानी जोखिम लेकर न पहुंचे।

24 घंटे बाद मिली युवती की लाश
पांडुका थाना क्षेत्र के गजपल्ला जलप्रपात में मंगलवार को डूबी रायपुर की युवती का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया। रायपुर सिविल लाइन निवासी 22 वर्षीय महविश खान अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आई थी। दोपहर में जलप्रपात के नीचे गहरे गड्ढे में उतरते ही वह पानी में डूब गई। पांडुका पुलिस, एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया था।

पहुंचे थे सैलानी
इन स्थलों की खूबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचे सैलानी प्रशासन के प्रतिबंध के चलते मायूस होकर लौट गए। हर साल बारिश के मौसम में इन जलप्रपातों पर हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। यहां कोई रोक-टोक न होने की वजह से सैलानी बेखौफ होकर जलप्रपात के पास सेल्फी लेते और मस्ती करते थे।

Tags:    

Similar News