तीन आईएएस के प्रभार बदले: किरण कौशल को पाठ्य पुस्तक निगम, अवनीश कुमार को सीईओ RDA, आकाश छिकारा बस्तर कलेक्टर बनाए गए

सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर तीन आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं। इसको लेकर बाकायदा आदेश जारी कर दिया गया है।

Updated On 2026-01-21 16:23:00 IST

महानदी भवन 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेर- बदल किया गया है। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर तीन आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं। 2009 आईएएस किरण कौशल, सचिव, मंत्रालय को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, समग्र शिक्षा के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वहीं आईएएस अवनीश कुमार शरण आयुक्त, नगर एवं ग्राम निवेश तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, गृह निर्माण मंडल को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है। 

इसके साथ ही आईएएस आकाश छिकारा संयुक्त सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अति. प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-बस्तर के पद पर पदस्थ करता है।

Tags:    

Similar News

धान खरीदी में लापरवाही पर एक्शन: खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना को विभाग ने किया निलंबित

साहू समाज के फैसले का दीपिका शोरी ने किया स्वागत: बोलीं- प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध सामाजिक सुधार की दिशा में मजबूत कदम

जशपुर पुलिस ने 55 लाख से अधिक का गांजा पकड़ा: ओडिशा के मलकानगिरी से लेकर जा रहे थे उत्तर प्रदेश, दो तस्कर गिरफ्तार

राजनांदगांव में शराब तस्करों पर एक्शन: 3 महीने में 1615 लीटर अवैध मदिरा जब्त, अब तक 214 केस दर्ज

बलौदाबाजार हनी ट्रैप- ब्लैकमेलिंग में बड़ा अपडेट: जांच में सामने आया भाजपा नेता का नाम, लगाई अग्रिम जमानत याचिका