राजनांदगांव में शराब तस्करों पर एक्शन: 3 महीने में 1615 लीटर अवैध मदिरा जब्त, अब तक 214 केस दर्ज

राजनांदगांव जिले में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्यों से लाई गई 1615.48 बल्क लीटर अवैध शराब पर बुलडोजर चलाया गया। वहीं 214 केस दर्ज किए गए हैं।

Updated On 2026-01-21 15:54:00 IST

आबकारी ऑफिस, राजनांदगांव 

अक्षय साहू- राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार तथा प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के सक्रिय मार्गदर्शन में पिछले तीन महीनों के दौरान अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध धर-पकड़ अभियान तेज किया गया है।

इस अभियान के तहत महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्यों से लाई गई निर्मित शराब तथा स्थानीय स्तर पर तैयार की जाने वाली अवैध हाथ भट्ठी मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। कुल 214 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 1615.48 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई। साथ ही अवैध परिवहन में इस्तेमाल किए गए 3 वाहनों को भी जब्त किया गया। इन सभी मामलों में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2), 36, 59(क) और 36(सी) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही पूरी की गई।

होटल- ढाबों में चेकिंग के निर्देश
जिला प्रशासन अवैध मदिरा के विक्रय को पूरी तरह रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में होटल, ढाबों और लाइसेंसी मदिरा दुकानों का नियमित और सघन निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि, कोई भी अवैध गतिविधि न हो पाए। प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी ने सभी वृत्त प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि होटल-ढाबों की जांच निरंतर और सतर्कता के साथ की जाए तथा अवैध मदिरा विक्रय के किसी भी मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

अवैध शराब मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान
यह अभियान न केवल अवैध शराब की सप्लाई चेन को तोड़ने में सफल हो रहा है। बल्कि, समाज में इससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों और स्वास्थ्य जोखिमों को भी कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि राजनांदगांव जिला अवैध शराब मुक्त बने और कानून का शासन मजबूत हो।

Tags:    

Similar News

साहू समाज के फैसले का दीपिका शोरी ने किया स्वागत: बोलीं- प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध सामाजिक सुधार की दिशा में मजबूत कदम

जशपुर पुलिस ने 55 लाख से अधिक का गांजा पकड़ा: ओडिशा के मलकानगिरी से लेकर जा रहे थे उत्तर प्रदेश, दो तस्कर गिरफ्तार

बलौदाबाजार हनी ट्रैप- ब्लैकमेलिंग में बड़ा अपडेट: जांच में सामने आया भाजपा नेता का नाम, लगाई अग्रिम जमानत याचिका

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में साहित्यकार की बेइज्जती: हिंदी के विभागाध्यक्ष पर फूटा ठीकरा, पद से हटाकर की नए HOD की नियुक्ति