30 जून को होगी साय कैबिनेट की बैठक: धर्मांतरण विधेयक बिल के साथ कई अहम फैसलों को मिल सकती है मंजूरी

छत्तीसगढ़ साय कैबिनेट की बैठक सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 30 जून को होगी। इस दौरान बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है।

Updated On 2025-06-28 09:19:00 IST

30 जून को होगी साय कैबिनेट की बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ साय कैबिनेट की बैठक 30 जून को होगी। बैठक की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय करेंगे।इस दौरान धर्मांतरण विधेयक बिल को मंजूरी मिल सकती है। साथ ही खाद बीज की उपलब्धता की समीक्षा के अलावा कई बड़े फैसले कैबिनेट ले सकती है। कैबिनेट बैठक दोपहर 12 बजे मंत्रालय में होगी।

कांग्रेस ने सहकारी समितियों का किया घेराव
वहीं शुक्रवार को पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में बतौली कांग्रेस ने बिलासपुर, सेदम के सहकारी समितियों का घेराव किया। वे किसानों के लिए खाद-बीज की मांग कर रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका के नाम बतौली तहसीलदार तारा सिदार को ज्ञापन सौंपा है।इस दौरान समितियों के घेराव की जानकारी मिलने पर बतौली थाना प्रभारी चंद्रप्रताप तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

खाद्य बीज उपलब्ध नहीं होने से पिछड़ रही खेती
पूर्व खाद्य मंत्री भगत ने कहा कि, भाजपा सरकार की बेरुखी के कारण पूरे प्रदेश में खाद्य बीज समितियों में उपलब्ध नहीं है। सरकार की लापरवाही के कारण किसान डीएपी खाद, एन पी खाद की कमी से जूझ रहे हैं। इससे किसानों को धान और मक्के की पैदावार में 25-30 प्रतिशत का नुकसान होगा। केंद्र और राज्य सरकारके कृषि मंत्री विदेशी मुद्रा बचाने के उद्देश्य से इन खादों का आयात नहीं कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News