रणबौर मेले में चाकूबाजी: बदमाशों के ग्रुप ने कर दी युवक की हत्या, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

राजधानी रायपुर के भूरसूदा स्थित रणबौर मेला ग्राउंड में बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी।

Updated On 2026-01-24 15:16:00 IST

पुलिस थाना तिल्दा नेवरा  

दिलीप वर्मा - तिल्दा नेवरा। राजधानी रायपुर के भूरसूदा स्थित रणबौर मेला ग्राउंड में बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, बदमाशों ट्रेन दूसरी जगह भाग रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला नेवरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 28 वर्षीय अजय यादव पिता गोवर्धन उर्फ भल्ला है। वह ग्राम भूरसूदा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, हर वर्ष की तरह गांव में बसंत पंचमी के अवसर रणबौर मेला ग्राउंड में मेला आयोजित किया गया था। इसी दौरान शुक्रवार की देर शाम तिल्दा के समीपस्थ ग्राम भूरसूदा स्थित रणबौर मेला ग्राउंड मामूली बात को लेकर कुछ बदमाशों ने मिलकर अजय यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी।

बदमाशों दूसरी जगह भागने की फिराक में था
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमशों की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि, सभी बदमाश ट्रेन से तिल्दा से दूसरी जगह भाग रहे थे। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को पकड़ा लिया गया। सभी से पूछताछ की जारी हैै। हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी जप्त कर लिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, अजय यादव बहुत ही सरल और सज्जन व्यक्ति था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News

छत्तीसगढ़ की महिला पत्रकारों ने किया गुजरात का भ्रमण: यात्रा से लौटे दल से मिले सीएम साय, अनुभव किए साझा

डोंगरगढ़ में कांग्रेस के साथ किसानों ने खोला मोर्चा: अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग, MLA हर्षिता बघेल ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप

भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाला: ACB ने 3 पटवारियों के खिलाफ पहला पूरक चालान किया पेश