बलौदा बाजार में SIR की प्रक्रिया तेज: तहसील स्तर पर कसडोल पहले स्थान पर, लवन सबसे पीछे

बलौदा बाजार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस क्रम में तहसील स्तर पर कसडोल पहले स्थान पर है, वहीं लवन सबसे पीछे है।

Updated On 2025-11-30 14:51:00 IST

बलौदा बाजार में SIR की प्रक्रिया तेज, कसडोल पहले स्थान पर, लवन सबसे पीछे

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान को लेकर प्रशासन इस समय पूरी तरह सक्रिय है। प्रदेश स्तर पर दिसंबर तक की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, लेकिन बलौदा बाजार जिला प्रशासन का दावा है कि, यह कार्य निर्धारित समय से पहले ही 100 प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। जिले के सभी तीनों विधानसभा क्षेत्र भाटापारा- बलौदा बाजार और कसडोल में घर-घर सर्वे, दस्तावेज सत्यापन और मतदाता सूची अद्यतन का कार्य तेजी से जारी है।

इस वर्ष एसआईआर की प्रक्रिया को पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए सभी जानकारियों को ब्लू एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा रहा है। डिजिटाइजेशन का यह कार्य जिले भर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसको लेकर कलेक्टर से लेकर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी लगातार फील्ड में रहकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अधिकारी गांव-गांव जाकर सर्वे की स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जहां भी कमी दिखाई दे रही है, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए जा रहे हैं।


तहसील स्तर पर कसडोल पहले स्थान पर
तहसीलवार प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, कसडोल तहसील 86 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद पलारी तहसील दूसरे स्थान पर है। वहीं, लवन तहसील सबसे पीछे है, जहां अब तक 76 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है। अधिकारियों का मानना है कि लवन में भी अभियान तेजी पकड़ रहा है और आने वाले दिनों में यहां भी गति बढ़ाई जाएगी।


निरंतर निगरानी में हो रही SIR की प्रक्रिया
कार्य में लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। अब तक तीन BLO को निलंबित किया जा चुका है, जबकि कई फील्ड कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी और समझाइश दी गई है। प्रशासन के सक्रिय प्रयासों और निरंतर निगरानी के कारण जिले में एसआईआर प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि, बलौदा बाजार जिला मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में इस वर्ष प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल होगा।

Tags:    

Similar News