वर्दी में 'मदहोश' हुए दो पुलिसकर्मी: चिल्फी थाना और डिंडोरी चौकी में है पदस्थ, देखिए VIDEO

लोरमी में वर्दी पहने दो पुलिस आरक्षकों का शराब के नशे में झूमते हुए वीडियो वायरल हो गया है, घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-10-16 17:45:00 IST

वर्दी में मदहोश दो पुलिसकर्मी

राहुल यादव - लोरमी। थाना क्षेत्र के शराब दुकान के पास दो पुलिस आरक्षकों का नशे में धुत होकर वर्दी में घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, वीडियो में दोनों आरक्षक मदहोश हालत में लड़खड़ाते नजर आ रहे हैं, जिससे आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।

अलग-अलग थानों में पदस्थ हैं दोनों
सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो में नजर आ रहे आरक्षकों में से एक की पोस्टिंग चिल्फी थाना में है, जबकि दूसरा डिंडौरी चौकी में पदस्थ बताया जा रहा है, वर्दी में इस तरह की हरकत सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

विभाग ने ली घटना की जानकारी
मामले की जानकारी सामने आने के बाद डीएसपी नवनीत पाटिल ने कहा, 'फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, दोनों आरक्षकों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।' पुलिस अधिकारी ने यह भी संकेत दिया कि जांच के बाद विभागीय कार्रवाई संभव है।

पुलिस की छवि पर सवाल
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, लोगों ने वर्दी में इस तरह के व्यवहार को लेकर पुलिस की छवि पर सवाल खड़े किए हैं, विभाग अब मामले की गंभीरता से जांच में जुटा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Tags:    

Similar News