खेल प्रतिभाओं में उभर रहा बस्तर: दो बालकों का नेशनल लॉन टेनिस स्पर्धा में हुआ चयन, टेनिस एसोसिएशन ने दी बधाई

बस्तर के दो युवा टेनिस खिलाड़ियों का नेशनल लॉन टेनिस स्पर्धा जैसी प्रभावी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। उनकी इस उपलब्धि पर टेनिस एसोसिएशन ने बधाई दी है।

Updated On 2025-09-30 13:37:00 IST

चयनित खिलाड़ी वंशदीप सिंह और आदित्य विश्वकर्मा

अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर की खेल प्रतिभाएं अब राष्ट्रीय स्तर पर उभर रही है। यहां के युवा लगातार खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में दुर्ग में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बस्तर के दो युवा टेनिस खिलाड़ियों का नेशनल लॉन टेनिस स्पर्धा प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। जिसके बाद से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। वहीं दोनों बालकों की इस उपलब्धि पर टेनिस एसोसिएशन ने बधाई प्रेषित की है।

स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नवमी के छात्र आदित्य विश्वकर्मा(15 वर्ष) और स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा छठवी के छात्र वंशदीप सिंह(12 वर्ष) अंडर 17 और अंडर 12 वर्ग में नेशनल स्पर्धा के लिए चयनित हुए है। आदित्य विश्वकर्मा ने अंडर 17 में लगातार 3 जीत के साथ फाइनल में पहुचे जहाँ राज्यस्तरीय स्पर्धा में द्वितीय स्थान हासिल हुआ और उनका चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ। वहीं वंशदीप सिंह ने लगातार 3 जीत और एक हार के साथ राष्ट्रीय स्पर्धा में जगह बनायीं है।

कोच ने जताई ख़ुशी
कोच कुणाल चालीसगाँवकर ने बताया कि, शालेय राज्यस्तरीय स्पर्धा में संभाग से चयनित बालको का 100% प्रतिशत रिजल्ट आया है। आदित्य विश्वकर्मा गत वर्ष मात्र 1 पॉइंट्स से राष्ट्रीय स्पर्धा में चयनित होने से चूक गए थे लेकिन आदित्य ने हतोत्साहित ना होकर एक वर्ष कठोर परिश्रम किया। जिसका परिणाम आज उन्हें मिला है, इसके बधाई के पात्र है। वहीं प्रतिभा के धनी वंशदीप सिंह जिन्होंने कुछ ही महीनो पहले अकादमी में प्रशिक्षण लेना प्रारम्भ किया था। इतने कम आयु में चयन होना बस्तर अंचल के लिए गौरव का विषय है।

टेनिस एसोसिएशन ने दी बधाई
जगदलपुर टेनिस एसोसिएशन ने दोनों बालकों को बधाई दी है। एसोसिएशन ने कहा- कुछ वर्ष पूर्व किये गए प्रयासों के परिणाम अब सामने आने लगे है लॉन टेनिस के क्षेत्र में बस्तर का नाम पहले राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सामने आने लगा है। अभी अंचल के तकरीबन 45 युवा बालक- बालिकाएं प्रशिक्षण ले रही है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ एवं बस्तर का नाम खेल जगत में अवश्य ही रोशन होग।

Tags:    

Similar News