सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस सख्त: ई-रिक्शा चालकों पर की कार्रवाई, समझाइस देने के बाद भी नहीं पहने थे यूनिफॉर्म
सरगुजा जिले में फर्राटे से दौड़ रही ई रिक्शा चालकों पर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।
ई- रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस
संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ के सरगुजा जिले में फर्राटे से दौड़ रही ई रिक्शा चालकों पर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लापरवाही बरतने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। वहीं बार-बार समझाइस देने के बावजूद ई रिक्शा चालक यूनिफॉर्म ड्रेस नहीं पहन रहे थे।
इस दौरान वाहन चालकों से स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करने के लिए कहा गया। ई-रिक्शा चालकों द्वारा लापरवाही, ओवरलोडिंग, नाबालिगों से ड्राइविंग और नियमों का पालन न करने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें लोगों की जान को खतरा होता है। इनमें से कुछ मुख्य कारण हैं क्षमता से अधिक सवारी बैठाना, बिना लाइसेंस या फिटनेस के गाड़ी चलाना, खतरनाक तरीके से मोड़ लेना और तेज रफ्तार।
शहर में 10 हजार से अधिक ई-रिक्शा दौड़ रहे है
पुलिस ने बताया कि, शहर में लगभग 10 हजार से अधिक ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। ई-रिक्शा चालक बगैर नंबर, ड्रेस, लाईसेंस के सड़कों पर दौड़ रहे है। इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ऐसे चालकों पर नजर रखी हुई है।