शिक्षक फेडरेशन का चुनाव: दौलत ध्रुव फिर से बने धमतरी जिलाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र फेडरेशन के प्रांतीय निर्देश पर धमतरी जिले में हुई चुनाव प्रक्रिया, दौलत ध्रुव दोबारा बने जिला अध्यक्ष।
जिलाध्यक्ष दौलत ध्रुव को बधाई देते पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि
यशवंत साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र फेडरेशन के जिला अध्यक्ष पद हेतु 11 अक्टूबर 2025 को वीर भवन, रुद्री में चुनाव संपन्न हुआ, इस चुनाव में दौलत ध्रुव को पुनः जिला अध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रक्रिया का संचालन निर्वाचन अधिकारी 'सिराज बक्श' (महासमुंद) और सहायक निर्वाचन अधिकारी 'ईश्वर चंद्राकर' द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया।
बड़ी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधियों की भागीदारी
जिलेभर से आए सहायक शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक इस चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया, चुनाव स्थल पर शिक्षकों का उत्साह और संगठन के प्रति समर्पण स्पष्ट दिखाई दिया।
दौलत ध्रुव ने रखा प्राथमिकता का एजेंडा
पुनः अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद दौलत ध्रुव ने कहा 'वेतन विसंगति, क्रमोन्नति और शिक्षक हित हमारे फेडरेशन की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी, हम शासन-प्रशासन के समक्ष शिक्षकों की मांगों को मजबूती से रखेंगे और संगठन को एकजुटता के साथ आगे बढ़ाएंगे।' साथ ही उन्होंने संगठन को मजबूत और पारदर्शी नेतृत्व के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
प्रमुख पदाधिकारी और प्रतिनिधि रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू (कुरूद), ममता प्रजापति (नगरी), तेज लाल साहू (धमतरी), टेमन लाल साहू (मगरलोड) सहित जिले के कई शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख उपस्थिति में नवीन मार्कंडेय, राजकुमार क्षत्रिय, फालेश्वर कुर्रे, दुष्यंत ध्रुव, शिवानी दास, भारत सिंह, दीपक पर्रिकर, सुनीता सिन्हा, शशिकला बैरागी, टीकाराम कुंजाम, वेदप्रकाश साहू समेत अनेक सक्रिय सदस्य शामिल रहे।
भविष्य में फेडरेशन को और सशक्त बनाने का संकल्प
पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुई, शिक्षकों ने संगठनात्मक एकता की भावना के साथ नई टीम को बधाई दी और भविष्य में फेडरेशन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।