दिनदहाड़े गांव में घुसा भालू: टहलने निकले बुजुर्ग पर किया हमला, दहशत में लोग

सूरजपुर जिले में सुबह टहलने निकले एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया। बुजुर्ग के चिल्लाने पर भालू जंगल की ओर भागा निकला।

Updated On 2025-11-02 15:49:00 IST

File Photo 

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सुबह टहलने निकले एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया। बुजुर्ग के चिल्लाने पर भालू जंगल की ओर भागा निकला। जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजनों ने घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए संजीवनी अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटना भैयाथान के ग्राम जमडी का है।

जंगल में भालू पीछे पड़ा तो भिड़ गया बुजुर्ग
वहीं 6 अक्टूबर को जिले में भालू ने एक और बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया था। जिसके बाद हिम्मत दिखाते हुए शख्स ने दौडकर अपनी जान बचाई। वहीं भालू के हमले में व्यक्ति के गले में गंभीर चोटें आई है। गंभीर हालत में बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।


जंगल में पशुओं को चारा चराने गया था
दरअसल यह पूरा मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र का है। जहां पर लगातार हाथियों के हमले के बाद अब भालू का आतंक भी देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 8 बजे के आसपास की है। 60 साल का बुजुर्ग दसरू अपने गांव से लगेज्ञ जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गया था। दसरू जैसे ही वह चारा लेकर जंगल से निकलने लगा तो अचानक पीछे से भालू ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल होने के बावजूद भी बुजुर्ग ने हिम्मत नहीं हारी। भालू से लड़ाई करते हुए दसरू के जख्मी होने के बाद भालू को मृत समझकर वहां से चला गया।

लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना में बुजुर्ग की जान तो बच गई, लेकिन उसके गले पर गंभीर चोटें आई है। घायल अवस्था में बुजुर्ग मुश्किल से सड़क तक पहुंचा। गांव के सरपंच प्रतिनिधि प्यारेलाल नागवंशी ने उसे अपने वाहन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उपचार के दौरान बुजुर्ग की जान तो बच गई है। वहीं इस घटना के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल है।

Tags:    

Similar News