SIR की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार: दूरस्थ गांवों में भी ग्रामीणों की बड़ी सहभागिता, डोर-टू-डोर बांटे जा रहे गणना प्रपत्र
सुकमा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान तेजी से चल रहा है।
एसआईआर की प्रक्रिया को फॉलो करते हुए ग्रामीण
लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर तैनात बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) का वितरण तथा जानकारी संकलन कर रहे हैं।
नियद के ग्रामीणों में उत्साह
नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत चिन्हांकित 159 गांवों में एसआईआर प्रक्रिया तेजी से जारी है। कोंटा विकासखंड के दूरस्थ अंदरूनी क्षेत्र जगरगुंडा, उरसांगल, करमापाल, गच्चनपल्ली, बंडा, ढोंढरा, गगनपल्ली, किस्टाराम, मराईगुड़ा, चिंतलनार में बीएलओ डोर टू डोर सर्वे कर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण मतदाता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर एसआईआर कार्य में भाग ले रहे हैं। ग्रामीणों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर उत्साह का माहौल है।
ऑफलाइन सुविध
जिले के सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर तैनात बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दिए गए गणना प्रपत्र में अपनी जानकारी भरकर ऑफलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। गणना प्रपत्र भरने में आ रही दिक्कतों के लिए बीएलओ द्वारा आवश्यक सहायता एवं दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कलेक्टर की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने जिले के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि, मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य सत्यापित करें, यदि त्रुटि हो तो सुधार के लिए फॉर्म 8 भरें। मतदाता सूची का अद्यतन होना आगामी निर्वाचन की पारदर्शिता और सुगमता को सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
SIR पर भाजपा की बड़ी बैठक
वहीं भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR ) को लेकर अहम बैठक की। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- वोटर शुद्धिकरण लोकतंत्र के लिए अमृत है। यह पूरी तरह संवैधानिक प्रक्रिया है, इसमें राजनीति जैसा कुछ नहीं है। घुसपैठिए, नकली वोटर, मृत वोटर लोकतंत्र को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं। हर 20 साल में SIR होता है, जिसका उद्देश्य फर्जी वोटरों को हटाना है।
घुसपैठियों के समर्थन पर कांग्रेस को दिया सख्त जवाब
कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही है। भारत के संविधान ने सिर्फ भारतीय नागरिकों को मत का अधिकार दिया है। जो नागरिक ही नहीं, वह देश के भावी नेतृत्व के चुनाव में कैसे हिस्सेदारी करेगा। सचिन पायलट के दौरे और SIR पर कांग्रेस की रणनीति को लेकर तरुण चुग ने कहा- चुनाव आयोग ने कांग्रेस को भी BLA-1 और BLA-2 नियुक्त करने की अनुमति दी है। जब कांग्रेस के साथ उनके विपक्षी दल झारखंड, बंगाल, हिमाचल, तमिलनाडु में जीतें तो प्रक्रिया सही, हारें तो चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। बिहार की जनता ने झूठे प्रचार और घुसपैठियों के समर्थन पर कांग्रेस को सख्त जवाब दिया है।
प्रदेश कार्य समिति में सब मिलकर करेंगे काम - किरण सिंह देव
भारत में मतदान का अधिकार सिर्फ भारतीय नागरिकों को है। किसी विदेशी को देश का नेतृत्व चुनने का अधिकार नहीं है। प्रदेश कार्य समिति में बदलाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा- प्रदेश कार्य समिति बहुत शीघ्र आ जाएगी और सभी को सम्मिलित करना है। सभी क्षेत्र वर्ग के लोग होंगे, सभी को जोड़ कर के अच्छी टीम बनेगी।
कांग्रेस जनता को गलत नॉरेटिव पेश करती है
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दौरे को लेकर कहा- कांग्रेस गलत नॉरेटिव जनता के सामने प्रस्तुत करती है। SIR की प्रक्रियाओं का पालन करते हैं और विरोध भी करते हैं। 2003 के बाद यह काम अब चल रहा है, क्या चाहती है कांग्रेस समझ नहीं आता। जायज मतदाताओं का नाम होना चाहिए। कांग्रेस गलत नॉरेटिव जनता के सामने प्रस्तुत करती है।
पेड़ पर बच्चे को लटकाने वाली शिक्षिका पर होगी कार्यवाही
सोमवार को सूरजपुर में शिक्षिका ने छोटे बच्चे को होमवर्क नहीं करने पर पेड़ से लटकाया था। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा- कार्रवाई हो रही है, विष्णु देव साय जी की सरकार है ऐसी बातों का कोई स्थान नहीं है। बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है और सजा की दृष्टि से कार्रवाई होगी।