मंत्री केदार कश्यप ने परिवहन समस्याओं का किया निराकरण: विधानसभा प्रभारी अरुण भदौरिया ने भेंट कर लोगों की तरफ से किया आभार व्यक्त
भाजपा नेता अरुण सिंह भदौरिया ने मंत्री केदार कश्यप को परिवहन सम्बंधित समस्या को हल करने के लिए आभार व्यक्त जताया है।
मंत्री केदार कश्यप से भेंट करते विधानसभा प्रभारी अरुण भदौरिया ने
सुकमा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जिला परिवहन अधिकारी के निजी कारणों से अवकाश पर होने के कारण विगत कुछ दिनों से आम नागरिकों को वाहन संबंधी कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। भाजपा विधानसभा प्रभारी अरुण सिंह भदौरिया ने मंत्री केदार कश्यप को अवगत कराया।
जिसे गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने तत्परता से आमजनों को समस्या ना हो इस हेतु बीजापुर के परिवहन अधिकारी को दंतेवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया। श्री भदौरिया ने कहा कि, मंत्री द्वारा लिया गया, यह त्वरित निर्णय निश्चित ही आम जनता को बहुत बड़ी राहत प्रदान करेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने दंतेवाड़ा की जनता की ओर से मंत्री केदार कश्यप का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
नारायणपुर के विकास के लिए 91 लाख स्वीकृत
वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप बस्तर दौरे पर हैं। रविवार को नारायणपुर के विकास एवं उन्नति के लिये उन्होंने बस्तर क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। मंत्री केदार कश्यप ने ग्राम पंचायत केशरपाल के दंतेश्वरी मंदिर पारा में 1-5 मी. पुलिया निर्माण - ₹03.30 लाख, महतारी सदन निर्माण कार्य के किये 30 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बनियागांव, जिला बस्तर अंतर्गत बाजार शेड निर्माण 05 नग / सीसी कार्य / गार्बज डिस्पोजल प्रावधान इन सभी कार्यों के लिये 23.51 लाख रुपये, उच्च प्रा.शा. बनियागांव अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतू 08.07 लाख रुपये,ग्राम पंचायत नंदपुरा में परजापारा नंदपुरा में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना हेतू 10.00 लाख रुपये, प्रा.शा. नंदपुरा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिये 08.07 लाख रुपये। इस तरह कुल 91 लाख 80 हजार के विकास कार्यों भूमिपूजन किया।