दंतेवाड़ा और सुकमा न्यायाधीश भवन निर्माण का भूमिपूजन: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बोले- इससे न्यायिक अधोसंरचना को मिली नई गति

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने बुधवार को दंतेवाड़ा और सुकमा में न्यायाधीश भवन निर्माण का भूमिपूजन किया।

Updated On 2025-12-17 18:45:00 IST

न्यायाधीश भवन निर्माण का भूमिपूजन करते जज 

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ राज्य में न्यायिक अधोसंरचना को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा, के द्वारा जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा और सुकमा में न्यायाधीश बंगलों के निर्माण का भूमिपूजन वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुआ। इस गरिमामयी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विभु दत्ता गुरु, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं पोर्टफोलियो जज, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा की विशेष उपस्थिति रही।

अपने संबोधन में मुख्य न्यायाधिपति ने कहा कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में पदस्थापना के पश्चात उनका पहला निरीक्षण दंतेवाड़ा न्यायालय का रहा था। उन्होंने दंतेवाड़ा न्यायालय के आवासीय परिसर के उद्घाटन की स्मृति साझा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि आज दंतेवाड़ा एवं सुकमा में न्यायाधीश बंगलों का भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि व्यवहार न्यायालय सुकमा का नया कोर्ट भवन भी शीघ्र निर्माणाधीन होगा। चीफ जस्टिस ने दंतेवाड़ा क्षेत्र को भले ही सुदूर एवं संवेदनशील बताया। किंतु इसे छत्तीसगढ़ राज्य का अत्यंत खूबसूरत क्षेत्र भी निरूपित किया। मुख्य न्यायाधिपति ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा, कलेक्टर सुकमा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। 


3-डी ग्राफिक वीडियो से की गई प्रदर्शनी
कार्यक्रम के अंत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा संतोष कुमार आदित्य ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय मुख्य न्यायाधिपति के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में न्यायिक अधोसंरचना का तीव्र विकास हो रहा है। उन्होंने पोर्टफोलियो जज माननीय विभु दत्ता गुरु के सतत मार्गदर्शन के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर माननीय मुख्य न्यायाधिपति द्वारा वर्चुअल माध्यम से शिलालेख का अनावरण किया गया तथा दंतेवाड़ा एवं सुकमा में प्रस्तावित न्यायाधीश बंगलों की कॉलोनी का आकर्षक 3-डी ग्राफिक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। 

ये वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में दंतेवाड़ा एवं सुकमा के न्यायिक अधिकारी, कलेक्टर देवेश ध्रुव, पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण सहित अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News