सुकमा जिले के सुदूर ग्राम दुलेड़ पहुंचे डिप्टी सीएम: बोले- अब हर गांव होगा विकास का केंद्र
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम दुलेड़ में किया जनसंवाद, कहा– अब बदलाव की राह पर है बस्तर। विजय शर्मा ने यहां दिया शांति और समृद्धि का संदेश।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
लीलाधर राठी- सुकमा। नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा शुक्रवार को सुकमा जिले के सुदूर वनांचल ग्राम दुलेड़ पहुंचे। यह पहला अवसर था जब राज्य के उपमुख्यमंत्री ने इस घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी भी मौजूद रहे।
ग्राम दुलेड़ में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने क्षेत्र के बदलते हालात का संदेश दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि, दुलेड़ में सुरक्षा बलों का कैंप खुलने के बाद अभूतपूर्व बदलाव आया है। अब यहां के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए अग्रसर हो रहे हैं।
हर गांव तक पहुंचेगा विकास
उन्होंने कहा कि, बस्तर संभाग के सभी जनप्रतिनिधि आदिवासी समाज से ही आते हैं, और यह गर्व की बात है कि, राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आदिवासी वर्ग से हैं। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि, जो लोग भोले-भाले ग्रामीणों को बहकाकर हिंसा के मार्ग पर ले जाते हैं, वे समाज के दुश्मन हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार वनांचल के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। वर्षों तक नक्सलियों ने गांवों तक बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को रोककर रखा, लेकिन अब शासन की नीतियों से हर गांव में परिवर्तन की बयार बह रही है।
भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करें
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि, वे भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करें। हाल ही में दो दिनों में 300 लोगों ने हथियार छोड़कर समाज में लौटने का फैसला किया, जिनका ग्राम स्तर पर स्वागत किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि शासन ने आत्मसमर्पण करने वाले युवाओं के पुनर्वास के लिए संवेदनशील पुनर्वास नीति तैयार की है। साथ ही “इलवद पंचायत योजना” के अंतर्गत अब सशस्त्र नक्सल मुक्त ग्रामों को एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई है, जिसके अंतर्गत गांवों में बारहमासी सड़क, मोबाइल टावर, पेयजल व्यवस्था और बस परिवहन जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
वन उत्पादों का उचित मूल्य देना सरकार का उद्देश्य
उन्होंने कहा कि, सरकार का उद्देश्य है कि वनवासियों को उनके वन उत्पादों का उचित मूल्य मिले, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं हर घर तक पहुंचे और क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित हो। कार्यक्रम में गृहमंत्री श्री शर्मा ने युवाओं को क्रिकेट किट का वितरण किया। गांव के लोगों ने उपमुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और क्षेत्र में विकास की पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
इनकी भी रही गरिमामयी मौजूदगी
कार्यक्रम में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी पी. सुंदरराज, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण, जनपद अध्यक्ष कोंटा कुसुमलता कोवासी, नगर पालिका अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम, जनपद सदस्य मड़कम भीमा, सरपंच दुलेड़ सेन्द्रा बारसे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।